केजीएमयू के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक बने प्रो. बीके ओझा, डॉ. सौम्येंद्र विक्रम सिंह को मिली डिप्टी रजिस्ट्रार की जिम्मेदारी

Amrit Vichar Network
Published By Virendra Pandey
On

लखनऊ, अमृत विचार। किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय (केजीएमयू) के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक की जिम्मेदारी प्रो.बीके ओझा को दी गई है। कुलपति प्रो. सोनिया नित्यानंद ने यह आदेश जारी किया है। इससे पहले प्रो. बीके ओझा केजीएमयू के चिकित्सा अधीक्षक की जिम्मेदारी निभा चुके हैं।

प्रो (डॉ.) बीके ओझा को डॉ. एसएन शंखवार की जगह पर तैनात किया गया है। हालाहि में डॉ.एसएन शंखवार को प्रदेश सरकार ने बड़ी जिम्मेदारी दी है। उन्हें कुछ दिन पूर्व ही इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस ( IMS-BHU) का निदेशक नियुक्त किया गया है।  डॉ.एसएन शंखवार के जाने के बाद सीएमएस का स्थान रिक्त हुआ था।

प्रो.बीके ओझा इससे पहले शताब्दी अस्पताल की जिम्मेदारी संभाल रहे थे। इतना ही नहीं वह केजीएमयू के न्यूरो सर्जरी विभाग के विभागाध्यक्ष भी हैं।

इसके अलावा केजीएमयू के प्रोस्थोडॉन्टिक्स विभाग के प्रो. सौम्येंद्र विक्रम सिंह को डिप्टी रजिस्ट्रार बनाया गया है। 

यह भी पढ़ें : लखनऊ में कल जुटेंगे हजारों कर्मचारी, जागो सरकार मजदूर आपके द्वार नारे के साथ निकालेंगे रैली

संबंधित समाचार