मुरादाबाद : एक करोड़ से अधिक का बिजनेस करने वाले स्टार्टअप में भारत विश्व में तीसरे स्थान पर

केंद्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह ने 164 अभ्यर्थियों को दिए नियुक्ति पत्र, कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का लाइव संबोधन भी सुना गया

मुरादाबाद : एक करोड़ से अधिक का बिजनेस करने वाले स्टार्टअप में भारत विश्व में तीसरे स्थान पर

मुरादाबाद, अमृत विचार। तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी के सभागार में मंगलवार को डाक विभाग की ओर से रोजगार मेला आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि केंद्रीय सड़क व परिवहन राज्यमंत्री जनरल वीके सिंह ने 164 अभ्यर्थियों को अपने हाथों से नियुक्ति पत्र बांटा। कहा कि केंद्र सरकार स्टार्ट अप योजना में रोजगार के अवसर उपलब्ध करा रही है। 

केंद्रीय राज्य मंत्री ने कहा कि देश में युवाओं के काम करने के लिए बहुत अवसर है। युवाओं के लिए सरकार ने कई योजनाएं चलाई हैं। एक करोड़ से ज्यादा का बिजनेस करने वाले स्टार्टअप में आज भारत विश्व में तीसरे स्थान पर है। 

कहा कि इस तरह रोजगार मेले के 6 संस्करण हो चुके हैं और करीब 6 लाख लोगों को नियुक्ति पत्र दिए जा चुके हैं। आज भी देश में कई स्थानों पर कार्यक्रम के माध्यम से 51 हजार से ज्यादा नियुक्ति पत्र बांटे गए। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का लाइव संबोधन भी सभी ने सुनकर प्रेरणा ली।

ये भी पढ़ें:- मुरादाबाद : ब्लॉक प्रमुख-बीडीओ और ग्राम प्रधानों ने बढ़ाया गो-संरक्षण को हाथ, ली शपथ