रुद्रपुर: जर्जर सड़कों की मरम्मत न होने से ग्रामीणों में आक्रोश, पहुंचे कलेक्ट्रेट

रुद्रपुर: जर्जर सड़कों की मरम्मत न होने से ग्रामीणों में आक्रोश, पहुंचे कलेक्ट्रेट

रुद्रपुर, अमृत विचार। बिंदुखेड़ा, रायपुर समेत कई क्षेत्र में जर्जर सड़कों को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है। इससे नाराज ग्रामीणों ने किसान नेता तजिंदर सिंह विर्क के नेतृत्व में कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन किया और इस संबंध में एक ज्ञापन एडीएम जय भारत सिंह को सौंपा। इस दौरान ग्रामीणों ने जल्द सड़कों की मरम्मत नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।

बुधवार को एडीएम को सौंपे ज्ञापन ग्रामीणों ने कहा कि एनएच-87 सिडकुल नैनीताल रोड रुद्रपुर से एनएच-74 काशीपुर रोड हाईवे को जोड़ने एवं रिंग रोड की नपाई का कार्य प्रगति पर है। लेकिन बिंदुखेड़ा, रायपुर, छतरपुर, सिडकुल बिंदुखेड़ा जयनगर मार्ग की जर्जर सड़कों का निर्माण एवं मरम्मत कार्य शुरू नहीं कराया जा रहा है। जिससे आये दिन लोग हादसे का शिकार होते जा रहे हैं। इसके अलावा स्कूली बच्चों को आने-जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि इन मार्गों में उद्योग, राइस मिल, सिडकुल के गोदाम के आलावा 40 से 50 ग्राम सभा के लोगों का आवागमन रहता है। लेकिन मार्ग की मरम्मत नहीं होने से सभी को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

उन्होंने कहा कि पूर्व में उन्होंने सीएम पोर्टल में शिकायत करने के साथ ही लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता को शिकायती पत्र सौंपा था। लेकिन आज तक न तो सीएम पोर्टल में शिकायत का कोई असर पड़ा और न ही विभाग के अधिशासी अभियंता पर। क्षेत्र की सड़कें आज भी जस की तस पड़ी हुई है। वहीं एडीएम ने ग्रामीणों की समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए जल्द उच्च अधिकारियों से वार्ता कर जर्जर सड़कों की मरम्मत कराने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर ग्राम प्रधान कावल सिंह, पूजा वर्मा, निर्मला सिंह, हरीश, रंजीत कौर, सुनीता, जसविंदर कौर,गुरबाज सिंह सहित कई ग्राम पंचायत सदस्य मौजूद रहे।

ताजा समाचार