Asian Games 2023: तलवारबाजी में भारतीय महिलाएं क्वार्टर फाइनल में हारी, पुरूष अंतिम 16 से बाहर

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

हांगझोउ। भारतीय महिला तलवारबाजी टीम एशियाई खेलों में एपी वर्ग में जुझारू प्रदर्शन के बावजूद क्वार्टर फाइनल में हार गई जबकि पुरूष टीम फॉइल वर्ग में अंतिम 16 में सिंगापुर से 30 . 45 से हारकर बाहर हो गई। तनिष्का खत्री, ज्योतिका दत्ता और एना अरोरा की टीम को कोरिया ने 45 . 25 से हराया । इससे पहले भारतीय टीम ने जोर्डन को 45 . 36 से हराया था। 

भारतीय पुरूष टीम आखिरी दौर में एक ही जीत दर्ज कर सकी जब बिबिश कातिरेसन ने कीरेन लॉक को 6 . 5 से हराया। देव को कीरेन ने 5 . 2 से मात दी। इसके बाद कातिरेसन को रफाएल जुआन कांग तान ने हराया जबकि अर्जुन को एलिजा रॉबसन सैमुअल ने शिकस्त दी। 

देव को तान ने 5 . 1 से दूसरे मैच में भी हराया। अर्जुन को कीरेन ने 5 . 3 से और कातिरेसन को सैमुअल ने 3 . 2 से हराया । आकाश और देव ने अगले दो मुकाबले ड्रॉ खेले । कातिरेसन ने एकमात्र मुकाबला जीता। 

ये भी पढ़ें:- Asian Games 2023: माता-पिता की सलाह पर डॉक्टरी की पढ़ाई छोड़कर निशानेबाज बनी एशियाड स्वर्ण पदक विजेता सामरा

संबंधित समाचार