शाओमी ने भारत में रेडमी 9आई बजट स्मार्टफोन लॉन्च किया

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

नई दिल्ली। चीनी स्मार्टफोन निर्माता शाओमी ने मंगलवार को अपना नया बजट स्मार्टफोन रेडमी 9आई लॉन्च किया। इसके 4जीबी-64जीबी वेरिएंट की कीमत 8299 रुपये रखी गई है। साथ ही कम्पनी ने एक और वेरिएंट लॉन्च किया। है। 4जीबी-128जीबी इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 9299 रुपये रखी गई। इस डिवाइस का स्क्रीन 6.53 इंच एचडी प्लस …

नई दिल्ली। चीनी स्मार्टफोन निर्माता शाओमी ने मंगलवार को अपना नया बजट स्मार्टफोन रेडमी 9आई लॉन्च किया। इसके 4जीबी-64जीबी वेरिएंट की कीमत 8299 रुपये रखी गई है। साथ ही कम्पनी ने एक और वेरिएंट लॉन्च किया। है। 4जीबी-128जीबी इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 9299 रुपये रखी गई।

इस डिवाइस का स्क्रीन 6.53 इंच एचडी प्लस आईपीएस एलसीडी है। इसका आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है।

डिवाइस में आक्टा-कोर मेडियाटेक हेलियो जी25 प्रोसेसर लगा है। इसका इंटरनल स्टोरेज 512 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

रेडमी 9आई में 5000 एमएएच की बैटरी लगी है। इसमें रियर में 13एमपी का कैमरा है, जिसमें एआई पोट्रेट मोड, एआई सीन डिटेक्शन, डॉक्यूमेंट स्कैनर और क्लाडियोस्कोप है।

सेल्फी कैमरा 5एमपी का है और इसमें भी एआई पोट्रेट मोड है।

संबंधित समाचार