लखीमपुर खीरी: शिक्षक बने नायब तहसीलदार जाना छात्रों का ज्ञान, दिए ये निर्देश
लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। डीएम की सख्ती के बाद अब तहसील स्तरीय अधिकारी अपने केबिनों से निकलकर क्षेत्र के स्कूलों का निरीक्षण कर रहे हैं। धौरहरा विकास क्षेत्र के स्कूलों का नायब तहसीलदार शशांक शेखर मिश्र ने निरीक्षण किया। सफाई व्यवस्था, एमडीएम व अभिलेखों की जांच की। छात्र-छात्राओं से सवाल पूछकर उनको पढ़ाया भी।
बुधवार को नायब तहसीलदार शशांक शेखर मिश्र धौरहरा विकास क्षेत्र के कस्बे में स्थित प्राथमिक विद्यालय राम बट्टी, प्राथमिक विद्यालय नरैना बाबा व प्राथमिक विद्यालय कोनिया पहुंचे। तीनों विद्यालयों का निरीक्षण किया। नायब तहसीलदार ने स्कूलों के अभिलेखों की जांच की। एमडीएम रजिस्टर, स्कूलों में साफ सफाई देखी। तीनों स्कूलों में शिक्षक मौजूद मिले। नायब तहसीलदार ने कक्षा कक्ष में जाकर छात्र-छात्राओं को गणित पढ़ाया। उनसे सवाल भी किए। पूछे गए सवालों के सही जवाब मिलने पर उन्होंने शिक्षकों व बच्चों की प्रशंसा की। छात्र-छात्राओं से मिलने वाले एमडीएम के गुणवत्ता की भी जानकारी ली। शिक्षकों को स्कूल में साफ सफाई रखने व बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने के निर्देश दिए।
ये भी पढ़ें- लखीमपुर खीरी: वीसी संचालक के भाई से हुई लूट का खुलासा, मुठभेड़ के दौरान पांच लुटेरे गिरफ्तार, एक बदमाश चोटिल
