प्रतापगढ़ : पुलिस के सामने दुकानदार की पिटाई, चौकी प्रभारी समेत तीन निलंबित

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

प्रतापगढ़, अमृत विचार। रोडवेज बस स्टेशन के पास चाय  दुकानदार की कुछ दबंगों ने पिटाई कर दी। पुलिस भी खड़ी रही। लापरवाही पर चौकी इंचार्ज सिविल लाइन और दो सिपाही निलंबित कर दिए गए।

शहर के मीराभवन निवासी राजेंद्र कुमार तिवारी ने बस स्टेशन के पास चाय की दुकान खोल रखी है। वह रात में भी चाय बेचते हैं। उन्होंने नगर कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि मंगलवार रात वह हमेशा की तरह चाय की दुकान पर बैठे थे। रात करीब 1:30 बजे एक स्विफ्ट डिजायर कार आई,चार लोग उतरे। दुकान पर आए व बिना कुछ कहे पीटने लगे। घटना से ग्राहक व बस  यात्री भी डर गए। दबंगों ने लात घूंसे से पीटकर घायल कर दिया। घटना की सूचना पर पुलिस पहुंची, लेकिन सिपाहियों ने केवल वीडियो बनाया। उनके सामने भी दबंग दुकानदार को पीटकर व धमकाकर चले गए। सिपाहियों ने कुछ नहीं किया। 

पीड़ित के अनुसार वह अस्पताल गए व इलाज कराकर लौटे तो देखा, दुकान से चार-पांच हजार रुपये भी लूट लिए गए थे। बुधवार को पीड़ित ने एसपी से मिलकर उनको शिकायती पत्र देकर पुलिस की लापरवाही समेत पूरा प्रकरण बताया। प्रारंभिक जांच के बाद एसपी सतपाल अंतिल ने  लापरवाही मिलने पर सिविल लाइन चौकी इंचार्ज अमित द्विवेदी, सिपाही आशीष गौड़, वीरपाल सिंह को निलंबित कर दिया। नगर कोतवाल सत्येंद्र सिंह ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर अज्ञात हमलावरों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। आरोपी चिन्हित किये जा रहे हैं।

ये भी पढ़ें -सुलतानपुर : डॉक्टर के हत्यारे की एक्सयूवी सोनभद्र से बरामद, पुलिस ने की सीज

संबंधित समाचार