बरेली: कांग्रेस जिलाध्यक्ष को जान से मारने की धमकी, शिकायत
बरेली, अमृत विचार। नगर पंचायत सिरौली के चेयरमैन पति और कांग्रेस जिलाध्यक्ष अशफाक सकलैनी के घर तीन बाइक सवार बदमाशों ने आकर गाली-गलौज की। विरोध करने पर जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए। अशफाक की शिकायत पर सिरौली पुलिस जांच शुरू कर दी है। थाना क्षेत्र के मोहल्ला प्यास निवासी अशफाक ने बताया कि वह बुधवार शाम 7:30 बजे के करीब अपने घर के बाहर बैठे हुए थे।
आरोपी है कि इस बीच तीन बाइक सवार उनके घर आए। इस दौरान तीनों ने बिना बात के गाली-गलौज करना शुरू कर दिए। साथ ही कहा कि छह हजार वोटों से चुनाव जीता है तेरा जीना दुश्वार कर दूंगा। शोर-शराबा के बाद तीनों मौके से फरार हो गए। थाना प्रभारी राजेश मौर्य ने बताया कि तहरीर मिली है मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढे़ं- बरेली: दो दिन 25 हजार घरों की बिजली आपूर्ति रहेगी बाधित, सात घंटे का शटडाउन लेकर किए जाएंगे अनुरक्षण कार्य
