मुरादाबाद : घर पर फहराया पाकिस्तानी झंडा तो इलाके में मचा बवाल, बाप-बेटा गिरफ्तार, देशद्रोह का मुकदमा दर्ज
मुरादाबाद। मुरादाबाद में घर की छत पर पाकिस्तानी झंडा फहराने का मामला सामने आया है। पड़ोसियों ने झंडा फहराते युवक का वीडियो बनाकर ट्विटर पर वायरल कर दिया। इस पर हरकत में आई पुलिस ने बुधवार को पाकिस्तान के झंडे को घर से उतरवा दिया है। साथ ही मकान मालिक व उसके बेटे के खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है।
भिखमंगे पाकिस्तान पर इतना प्रेम उमड़ता है तो झंडा लगाने से कुछ न होगा। उधर ही बस जाओ जाकर, कोई नहीं रोकेगा। वीडियो मुरादाबाद का है। पाकिस्तानी झंडा लगाने वाले सलमान और रईस के खिलाफ देशद्रोह के आरोप में मामला दर्ज हो गया है। सलमान हिरासत में और रईस फरार है। pic.twitter.com/Ss4buUFWiG
— SANJAY TRIPATHI (@sanjayjourno) September 27, 2023
बता दें कि पूरा मामला भगतपुर थाना क्षेत्र गांव बुढ़ानपुर अलीगंज का है, जहां कपड़े का काम करने वाले रईस के घर पर पाकिस्तान का झंडा लगाए जाने की सूचना पुलिस को मिली थी। इसके बाद पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची तो देखा घर की छत पर पाकिस्तान का झंडा लहरा रहा है। पुलिस ने इसकी फोटोग्राफी व वीडियोग्राफी की और फिर उसके बाद झंडे को उतरवा दिया।
इस मामले में एसएसपी हेमराज मीणा द्वारा बताया गया कि भगतपुर थाना इलाके में एक घर के ऊपर पाकिस्तान फ्लैग का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. चौकीदार के द्वारा भी फ्लैग लगे होने की सूचना दी गई थी, जिसका संज्ञान लेते हुए थाना प्रभारी भगतपुर और चौकी प्रभारी ने इस पूरे प्रकरण में जांच की. पता चला कि रईस और सलमान के घर के ऊपर ही झंडा लगा हुआ था. इस पूरे प्रकरण में दोनों लोगों को गिरफ्तार किया गया और पूछताछ की गई है। पूछताछ के बाद केस दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया गया है। जांच की जा रही है की किस वजह से इन लोगों ने ये झंडा लगाया था।
ये भी पढ़ें : मुस्लिम देशों को भा रहे मुरादाबाद के स्टाइलिश बुर्के, दो दशक पहले हाजी बिशारत ने शुरु किया था कारोबार
