Animal Teaser Out: रिलीज हुआ फिल्म एनिमल का टीजर, रणबीर-बॉबी के साथ अनिल का भी दिखा स्वैग
मुंबई। बॉलीवुड के रॉकस्टार रणबीर कपूर की आने वाली फिल्म एनमिल का टीजर आज उनके जन्मदिन के अवसर पर रिलीज कर दिया गया है। संदीप रेड्डी वांगा निर्देशित एनिमल में रणबीर कपूर,अनिल कपूर, रश्मिका मंदाना, बॉबी देओल और तृप्ति डिमरी जैसे कलाकार प्रमुख भूमिका में हैं।फिल्म 'एनिमल' का टीजर रिलीज कर दिया गया है।
RANBIR KAPOOR: ‘ANIMAL’ TEASER IS HERE… This looks FANTASTIC… #RanbirKapoor and director #SandeepReddyVanga, this combo is sure to create HUNGAMA when #Animal releases.#BhushanKumar #MuradKhetani #AnimalTeaser#AnimalOn1stDec#AnimalTheFilm pic.twitter.com/8MpYgc2adX
— taran adarsh (@taran_adarsh) September 28, 2023
टीजर में अनिल कपूर और रणबीर कपूर बाप-बेटे के किरादर में नजर आ रहे हैं, जहां अनिल अपने बेटे से काफी निराश नजर आते हैं। टीजर की शुरुआत में रणबीर, रश्मिका के सामने अपने पिता बनने की इच्छा जाहिर करते हैं, जिसपर रश्मिका कहती हैं कि बिल्कुल अपने पिता की तरह, लेकिन ये बात रणबीर को जरा भी रास नहीं आती है।
इसके बाद टीजर में कहानी को फ्लैशबैक में भी दिखाया गया है, जहां अनिल कपूर अपने बेटे को एक के बाद एक ज़ोरदार तमाचा लगाते हुए नजर आते हैं। कहानी बाप-बेटे के रिश्ते और बदले पर आधारित नजर आती है।एनिमल के टीजर के अंत में बॉबी देओल की झलक नजर आती है। फिल्म एनिमल 01 दिसंबर को रिलीज होगी।फिल्म एनिमल भूषण कुमार और कृष्ण कुमार की टी-सीरीज, मुराद खेतानी की सिने1 स्टूडियोज़ और प्रणय रेड्डी वांगा की भद्रकाली पिक्चर्स द्वारा निर्मित है।
ये भी पढ़ें:- Ranbir Kapoor Birthday : रणबीर कपूर को विरासत में मिली अभिनय की कला, फिल्म ‘सांवरिया'’ से की थी सिने करियर की शुरुआत
