लखनऊ, श्रावस्ती, बलिया, बलरामपुर समेत 12 जिलों में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों का होगा कायाकल्प

Amrit Vichar Network
Published By Virendra Pandey
On

लखनऊ, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आम लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधायें देने के लिए प्रयासरत हैं। यह वजह है कि योगी सरकार का पूरा फोकस हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर्स को मजबूत करने पर है।  सरकारी अस्पतालों के मॉडर्न मेडिकल इक्विमेंट्स इंस्टॉलेशन के साथ ही ढांचागत और बुनियादी जरूरतों की पूर्ति के लिए हर संभव प्रयास भी किये जा रहे हैं। इतना ही नहीं सरकारी अस्पतालों को वर्ल्ड क्लास फैसिलिटीज से लैस करने की प्रक्रिया भी लगातार जारी है।

इसी के तहत प्रदेश के कुल 12 जिलों के 13 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों का कायाकल्प किये जाने का फैसला भी योगी आदित्यनाथ सरकार ने लिया है। जिन जिलों में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों के कायाकल्प की प्रक्रिया जारी है उनमें श्रावस्ती, बलिया, बलरामपुर, उन्नाव, कौशाम्बी, मुजफ्फरनगर, चित्रकूट, महोबा, लखनऊ, बदायूं और सुल्तानपुर शामिल हैं। इन जिलों में 1-1 समुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों का कायाकल्प होना है। वहीं, हापुड़ जिले में दो सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों का कायाकल्प होगा। जिसके लिए योगी सरकार ने 8.58 करोड़ रुपए का बजट भी जल्द जारी हो जायेगा।

प्रदेश के जिन 12 जिलों के 13 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों का कायाकल्प होना है उसमें  श्रावस्ती के लक्ष्मणपुर बाजार, बलिया के सहतवार, उन्नाव के ऊंचगांव, कौशाम्बी के करारी, मुजफ्फरनगर के सिसौली, चित्रकूट के रैपुरा, महोबा के श्री नगर, लखनऊ के बेहटा, बदायूं के इस्लामनगर व सुल्तानपुर के डिहदुग्धुपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का नाम शामिल है। इसके अलावा अपग्रेडेशन प्रक्रिया में हापुड़ के बहादुरगढ़ व गोहरा आलमगीर सीएचसी  का नाम प्रमुख है। समुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों के अपग्रेट हो जाने से स्थानीय जनता को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मिलना तय है।

यह भी पढ़ें : लखनऊ : संचारी रोग नियंत्रण और दस्तक अभियान की रोज होगी निगरानी, लापरवाह कर्मचारियों पर गिरेगी गाज

संबंधित समाचार