लखीमपुर खीरी: पिता के एटीएम से निकाले 6.30 लाख रुपये, धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज
लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। शहर के मोहल्ला नई बस्ती निवासी कहकशां ने अपने भाई और बहन के खिलाफ धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। उसका कहना कि उसके माता पिता का संयुक्त खाता इंडियन ओवरसीज बैंक शाखा सुनहरी मस्जिद में था।
माता-पिता की मौत के बाद भाई सैय्यद फैजान अशरफ नकवी व बहन राजिया नकवी ने अवैध रूप से एटीएम द्वारा बचत खाते से 6,30,000 की धनराशि तीन महीने के अंतरात में निकाल ली। इसकी जानकारी न तो भाई-बहन ने बैंक को दी और न ही उसे बताई।
वह जब बैंक गई तो रुपये निकाले जाने की जानकारी हुई। इस पर पीड़िता सीअो सिटी से मिली और कार्रवाई की मांग की। सीओ सिटी संदीप सिंह के आदेश पर कोतवाली सदर पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज की है।
ये भी पढे़ं- लखीमपुर खीरी: पुलिस की सरकारी गाड़ी से बाइक सवार को लगी टक्कर, हुआ घायल
