लखनऊ : CM से अभिनेता अनुपम खेर ने की मुलाकात, कहा- योगी जी... आपसे मिलकर ऊर्जा मिलती है
लखनऊ, अमृत विचार। हिन्दी सिनेमा के दिग्गज कलाकार अभिनेता अनुपम खेर ने आज यानी गुरुवार को सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की है। अभिनेता अनुपम खेर मुख्यमंत्री से उनके 5 केडी स्थित सरकारी आवास पर शिष्टाचार भेंट करने पहुंचे।
BEFORE THE LAUNCH: कल अयोध्या जा रहा हूँ।एक शुभ कार्य के लिये! वहाँ जाने से पहले, आज उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदरणीय @myogiadityanath जी से उनके निवास स्थान पे जगत गुरु स्वामी रागवाचार्य जी महाराज एवं @priyagupta999 के साथ भेंट की।योगी जी! आपसे मिलकर ऊर्जा मिलती है! आपकी शुभ… pic.twitter.com/dQEGkUKJTm
— Anupam Kher (@AnupamPKher) September 28, 2023
इस बात की जानकारी अभिनेता अनुपम खेर ने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर साझा की है। इस दौरान उन्होंने लिखा है कि BEFORE THE LAUNCH: कल अयोध्या जा रहा हूँ। एक शुभ कार्य के लिये! वहाँ जाने से पहले, आज उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदरणीय @myogiadityanath जी से उनके निवास स्थान पे जगत गुरु स्वामी रागवाचार्य जी महाराज एवं @priyagupta999 के साथ भेंट की। योगी जी! आपसे मिलकर ऊर्जा मिलती है! आपकी शुभ कामनाओं के लिए बहुत बहुत आभार तथा धन्यवाद। जय बजरंग बली!
यह भी पढ़ें : लखनऊ, श्रावस्ती, बलिया, बलरामपुर समेत 12 जिलों में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों का होगा कायाकल्प
