मैनपुरी में गणेश प्रतिमा विसर्जन के दौरान कुंड में डूबने से तीन युवकों की मौत 

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

मैनपुरी, अमृत विचार। जिले में गणेश प्रतिमा विसर्जन के दौरान बिधूना के एक प्राचीन कुंड में डूबने से तीन युवकों की मौत हो गयी और दो अन्य का गंभीर हालत में उपचार हो रहा है। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। 

पुलिस अधीक्षक (एसपी) विनोद कुमार ने बताया कि बिधूना स्थित प्राचीन कुंड में बृहस्पतिवार की देर शाम गणेश प्रतिमा का विसर्जन करने बरनाहल क्षेत्र के ग्राम डालूपुर निवासी लोग गये थे। उन्होंने बताया कि मूर्ति विसर्जन के बाद कुंड में नहाने के लिए उतरे डालूपुर निवासी बृजेन्‍द्र शाक्य (40), अतुल सविता (22) और आर्यन (18) समेत पांच लोग डूबने लगे। ग्रामीणों ने युवकों को डूबते देख उन्हें बचाने के लिए छलांग लगा दी। 

पुलिस ने ग्रामीणों और गोताखोरों की मदद से सभी को निकालकर उपचार के लिए सैफई मेडिकल कॉलेज भेजा, जहां बृजेन्‍द्र, अतुल और आर्यन को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। दो अन्य की हालत गंभीर बतायी जा रही है। एसपी ने कहा कि मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।

ये भी पढ़ें -ISI के लिए काम कर रहे शैलेश को अरुणाचल ले जाएगी UP एटीएस, शेयर की हैं कई सैन्य जानकारियां

संबंधित समाचार