स्कूल ने करा दिया 40 छात्रों का मुंडन, जिला शिक्षा अधिकारी ने दिए जांच के आदेश
मध्य प्रदेश से एक चौंकाने वाला मामला सामने आ रहा है। जहां एक स्कूल ने 40 छात्रों का मुंडन करवा दिया वहीं इस मामले में अब जिला शिक्षा अधिकारी ने जांच के आदेश दिए है। दरअसल, मड़वास स्थित आर्यन मेमोरियल पब्लिक स्कूल में एक साथ 40 छात्रों को मुंडन करवा दिया गया, गुस्साए छात्रों के माता-पिता जब स्कूल में इसका कारण जनने के लिए पहुंचे तो बच्चों को स्थानांतरण प्रमाण पत्र दे दिया गया।
जिसके बाद इसकी शिकायत तहसीलदार और जिला शिक्षा अधिकारी से की गई है। हालांकि, अभी जांच रिपोर्ट सामने नहीं आई है।
एक पीड़ित छात्र ने बताया कि स्कूल प्रबंधन ने 11वीं और 12वीं के छात्रों का मुंडन करवाया है। स्कूल संचालक ने आखिर क्यों मुंडन करवाया? इसकी मुख्य वजह अभी सामने नहीं आ पाई है।
यह भी पढ़ें- RJD का अतिपिछड़ा सम्मेलन बना कुरुक्षेत्र, जमकर चले लात-घूंसे
