लखनऊ एयरपोर्ट पर कस्टम को मिली बड़ी सफलता
लखनऊ, अमृत विचार। लखनऊ एयर पोर्ट पर कस्टम ने दुबई से लखनऊ पहुंचे युवक के पास से 583 ग्राम अवैध सोना बरामद किया है। कस्टम अधिकारियों ने बताया कि युवक बिस्कुट के आकार में सोने को छुपा कर लाया था। फ्लाइट संख्या एफ जेड 8325 से आए एक युवक की ट्रॉली बैग से सोने को …
लखनऊ, अमृत विचार। लखनऊ एयर पोर्ट पर कस्टम ने दुबई से लखनऊ पहुंचे युवक के पास से 583 ग्राम अवैध सोना बरामद किया है। कस्टम अधिकारियों ने बताया कि युवक बिस्कुट के आकार में सोने को छुपा कर लाया था। फ्लाइट संख्या एफ जेड 8325 से आए एक युवक की ट्रॉली बैग से सोने को बरामद किया गया। सोने की कुल कीमत 31 लाख 78 हजार के आसपास बताई जा रही है।
