RBI ने 2000 के नोट बदलने की तारीख बढ़ाई, 7 अक्टूबर तक बैंकों में बदल सकेंगे आप

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

नई दिल्ली। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने शनिवार को प्रणाली से 2,000 रुपये के बैंक नोटों को वापस लेने के विशेष अभियान को सात अक्टूबर तक बढ़ा दिया। आरबीआई ने 2,000 रुपये के नोट वापस लेने के आखिरी दिन जारी एक बयान में कहा कि जनता ने 19 मई से 29 सितंबर तक कुल 3.42 लाख करोड़ रुपये के 2,000 रुपये के नोट वापस किए हैं।

केंद्रीय बैंक ने कहा कि अब तक बदले गए नोट इस मूल्य वर्ग में कुल प्रचलित मुद्रा का 96 प्रतिशत है। आरबीआई ने कहा कि 2,000 रुपये के नोट सात अक्टूबर के बाद भी वैध मुद्रा बने रहेंगे, लेकिन इन्हें केवल आरबीआई कार्यालयों में ही बदला जा सकेगा।

यह भी पढ़ें- जयपुर में एक युवक की ‌‌मौत के बाद तनाव व्याप्त, भारी फोर्स तैनात, कई आरोपी गिरफ्तार

संबंधित समाचार