जयपुर में एक युवक की ‌‌मौत के बाद तनाव, मुआवजे का एलान, 50 लाख रुपए-संविदा पर नौकरी और डेयरी बूथ देगी

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

जयपुर। राजस्थान की राजधानी जयपुर के सुभाष चौक क्षेत्र में शुक्रवार देर रात दो मोटरसाइकिलों के टकराने के बाद एकत्रित लोगों द्वारा मारपीट के मामले में एक युवक की मौत हो जाने पर क्षेत्र तनाव व्याप्त हो गया । तनाव के बाद क्षेत्र एवं आस पास के क्षैत्रो में पुलिस बल तैनात किया गया है वहीं मामले के अधिकांश आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। 

अशोक गहलोत सरकार ने मामले को शांत करने के लिए पीड़ित परिवार को 50 लाख रुपए, परिवार के एक सदस्य को संविदा पर नौकरी और डेयरी बूथ के आवंटन का एलान किया है। सीएम गहलोत ने जनता से शांति की अपील की है।

घटना के बाद सुबह सुभाष चौक थाने के सामने लोगों की भीड़ जमा हो गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लोगों को समझाया। रामगंज में भी जाम लगा दिया गया। बाद में बाजार में भी पुलिस बल तैनात किया गया। पुलिस महानिदेशक उमेश मिश्रा ने आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी के निर्देश दिए और लगभग एक दर्जन संदिग्ध को हिरासत में लिया गया है। सुभाष चौक एवं रामगंज में स्थिति नियंत्रण में है और ड्रोन के जरिए स्थिति पर नजर रखी जा रही है। 

पर्याप्त मात्रा में एसटीएफ सहित जाप्ता तैनात, पुलिस कमिश्नर सहित वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर मौजूद हैं। मिश्रा ने बताया कि घटना में लिप्त लोगो के विरूद्ध नियमानुसार सख्त कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने शान्ति व्यवस्था बनाये रखने की अपील भी की। शुक्रवार देर रात सुभाष चौक में दो मोटरसाइकिलों के टकराने के बाद वहां एकत्रित लोगों के द्वारा दो युवकों के साथ मारपीट के बाद घायल इकबाल की मौत हो गई। 

जयपुर में रोडरेज की एक घटना के बाद माहौल इतना बिगड़ा कि एक लड़के की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। 29 सितंबर को दो बाइक की एक-दूसरे से टक्कर हुई। टक्कर होते ही दोनों बाइक सवारों में मारपीट, गाली-गलौज होने लगी। पुलिस के मुताबिक, मृतक युवक का नाम इकबाल है। घटना के विरोध में 30 सितंबर यानि आज कई बाजार बंद हो गए और हजारों लोग सड़कों पर आ गए। हालात बिगड़ते देखकर इलाके में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया। इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल है।

ये भी पढे़ं- MP Election 2023: बसपा और गोंडवाना गणतंत्र पार्टी ने किया गठबंधन , 178 सीटों पर चुनाव लड़ेगी मायावती की पार्टी

संबंधित समाचार