अयोध्या : सपा की पूर्व एमएलसी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का आदेश जारी

Amrit Vichar Network
Published By Virendra Pandey
On

अयोध्या, अमृत विचार। मारपीट के एक मामले में अयोध्या से सपा की पूर्व एमएलसी लीलावती कुशवाहा के खिलाफ मुकदमा दर्ज होगा। इतना ही नहीं उनकी दोनों पुत्रियां आस्था कुशवाहा और अलका कुशवाहा के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज करने के आदेश जारी हुये हैं, यह आदेश विशेष न्यायाधीश एससी एसटी एक्ट ने धारा 156/3 के तहत दिया है, कोर्ट ने थाना कैंट प्रभारी को आदेश दिया कि मुकदमा दर्ज कर मामले की विवेचना की जाय।

वादी वैष्णवी के अधिवक्ता मार्तंड प्रताप सिंह ने बताया कि 30 जून को थाना कैंट के लाला के पुरवा में वादी वैष्णवी के परिवार वालों से लीलावती कुशवाहा और उनके पुत्रियों से जमीन को लेकर मारपीट हुई थी, लीलावती कुशवाहा ने वैष्णवी के घर वालों पर मुकदमा दर्ज कराया था, इस मामले में पांच लोग जेल गए थे जिसमे से तीन लोगों की जमानत हो चुकी है, अधिवक्ता ने बताया कि पुलिस से मदद न मिलने पर वैष्णवी ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था, अब कोर्ट ने सपा नेता के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया है।

यह भी पढ़ें : अयोध्या : विषाक्त पदार्थ खा प्रेमी के घर पहुंची प्रेमिका का हंगामा

संबंधित समाचार