
Unnao: श्रद्धालुओं पर हमला करने का मामला, सैकड़ों लोगों ने लखनऊ मार्ग चौराहे पर लगाया जाम, लगाए जय श्री राम के नारे
उन्नाव में श्रृद्धालुओं पर हमले के मामले में किया सड़क जाम।
उन्नाव में श्रृद्धालुओं पर हमले के मामले में शनिवार को सैकड़ों लोगों ने लखनऊ मार्ग पर जाम लगा दिया। इस दौरान लोगों ने जय श्री के नारे भी लगाए।
उन्नाव, अमृत विचार। बांगरमऊ नगर के प्रसिद्ध बाबा बोधेश्वर महादेव मंदिर प्रांगण में बीते शुक्रवार को एक विशेष समुदाय के सिरफिरे युवक द्वारा डंडे से श्रद्धालुओं पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया था। जिससे करीब आधा दर्जन श्रद्धालु घायल हो गए थे। सिरफिरे युवक को पीएससी बल ने दबोच कर पुलिस के हवाले कर दिया था।
शनिवार सुबह घटना से आक्रोशित करीब एक सैकड़ा युवकों ने नगर के लखनऊ मार्ग चौराहे पर जाम लगा दिया। सूचना पर पहुंचे क्षेत्रीय विधायक श्रीकांत कटियार ने जाम लगाए युवकों को समझा बुझाकर किसी तरह एसडीएम से वार्ता कराई। तब जाकर मार्ग पर आवागमन बहाल हो सका।
घटनाक्रम के अनुसार नगर के पश्चिम स्थित ऐतिहासिक बाबा बोधेश्वर महादेव मंदिर मे बीते शुक्रवार को भाद्रपद पूर्णिमा के चलते सैकड़ों श्रद्धालु पवित्र शिवलिंग के दर्शन-पूजन करने मंदिर प्रांगण में मौजूद थे। तभी सुबह करीब साढ़े दस बजे अचानक एक सिरफिरा युवक जावेद पुत्र पप्पू निवासी मोहल्ला दरगाह शरीफ अपने हांथ में डंडा लेकर मंदिर प्रांगण में घुस आया और दौड़-दौड़ कर डंडे से श्रद्धालु भक्तों की पिटाई करने लगा।
पिटाई से मिलन सिंह पुत्र रामबली सिंह व कैलाश सिंह पुत्र फकीरे सिंह निवासी मोहल्ला घूरे टोला व कृष्ण कुमार तिवारी पुत्र गिरजा शंकर तिवारी सेवानिवृत्त कानूनगो मोहल्ला नौनिहाल गंज संडीला रोड सहित करीब एक दर्जन श्रद्धालु लहूलुहान हो गए थे।
मंदिर प्रांगण में तैनात पीएससी बल के जवानों ने सिरफिरे युवक से डंडा छीनकर उसे हिरासत में ले लिया था और हमलावर को कोतवाली पुलिस के हवाले कर दिया था। घायल श्रद्धालु मिलन सिंह की तहरीर के आधार पर पुलिस ने घटना की रिपोर्ट दर्ज कर ली थी और हमलावर के खिलाफ कानूनी कार्यवाही कर उसे अदालत भेज दिया था।
शनिवार को मंदिर की घटना को लेकर आक्रोशित नगर के करीब एक सैकड़ा युवकों ने लखनऊ मार्ग चौराहे पर जाम लगा दिया। करीब दो घंटे जाम से नगर के सभी मार्गों पर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। सूचना मिलते ही क्षेत्राधिकारी के नेतृत्व में कोतवाली पुलिस के अलावा आसीवन और सफीपुर थाने की पुलिस जाम स्थल पर जा पहुंची और प्रदर्शनकारियों को समझाने का प्रयास किया।
तभी क्षेत्रीय विधायक श्री कटियार लखनऊ मार्ग चौराहे पर पहुंचे और सभी प्रदर्शनकारियों को समझाकर उन्हें एसडीएम से वार्ता कराने तहसील कार्यालय लेकर पहुंचे। जहां प्रदर्शनकारियों की मांगों के अनुरूप कार्यवाही के आश्वासन के बाद सभी मार्गों पर आवागमन बहाल हो सका। वार्ता के दौरान कुछ युवकों ने तहसील गेट के सामने संडीला मार्ग पर भी जाम लगाने का प्रयास किया। किंतु पुलिस बल ने युवकों को खदेड़ दिया।
कार्यवाहक एसडीएम शुभम यादव से वार्ता के दौरान प्रदर्शनकारियों ने मांगें रखी कि घटना में घायल श्रद्धालुओं की मेडिकल रिपोर्ट में हल्की चोटें दर्ज की गई हैं। इसलिए संबंधित चिकित्सक डॉ सुनील राठौर को निलंबित किया जाए।
हमलावर के मकान पर बुल्डोजर चलाया जाए। बोधेश्वर महादेव मंदिर में श्रद्धालुओं की सुरक्षा हेतु चौबीस घंटे पुलिस बल तैनात किया जाए तथा बोधेश्वर मंदिर समिति को भंग कर उसकी जांच कराई जाए। एसडीएम श्री यादव ने प्रदर्शनकारियों की सभी मांगों पर जल्द कार्यवाही का आश्वासन दिया।
कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक ज्ञानेंद्र सिंह ने मंदिर में दर्शनार्थियों पर हमला करने वाले युवक को अर्ध विक्षिप्त बताया है। किंतु वह हमलावर का चिकित्सीय परीक्षण प्रमाण पत्र अथवा दवाओं के पर्चे आदि नहीं दिखा सके।
Comment List