खगड़िया: सिपाही भर्ती में फर्जीवाड़ा की योजना बना रहे चार अपराधी गिरफ्तार 

खगड़िया: सिपाही भर्ती में फर्जीवाड़ा की योजना बना रहे चार अपराधी गिरफ्तार 

खगड़िया। बिहार में खगड़िया जिले के चित्रगुप्तनगर थाना क्षेत्र के सूर्यमंदिर चौक के पास एक निजी अस्पताल में सिपाही भर्ती परीक्षा में फर्जीवाड़ा एवं सेंटिंग करने की योजना बना रहे चार अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अधीक्षक अमितेश कुमार ने रविवार को बताया कि सूचना मिली कि सूर्यमंदिर चौक के पास एक निजी अस्पताल के प्रथम तल पर कुछ व्यक्ति 01 अक्टूबर होने वाली बिहार पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा को लेकर फर्जीवाड़ा एवं सेटिंग करने की योजना बना रहे हैं। 

प्राप्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई करने के लिए चित्रगुप्तनगर थाना पुलिस टीम को मौके पर भेजा गया। पुलिस के देखते ही मौके पर संदिग्ध स्थिति में मौजूद चार व्यक्ति भागने लगे। पुलिस उन चार लोगों को खदेड़ कर पकड़ लिया। कुमार ने बताया कि तलाशी लेने पर उनके पास से दो ब्लूटुथ डिवाइस, दो मोबाइल फोन, दो परीक्षा प्रवेश पत्र, अलग-अलग कॉलेज के नाम के आठ फर्जीवाड़ा पेपर और एक मोटरसाइकिल बरामद की गई। 

पूछताछ में फर्जीवाड़े के धंधे में स्वयं की संलिप्तता स्वीकार करने के बाद पुलिस ने उन चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान संजीत कुमार, सुमन कुमार, रोहन कुमार और प्रेमराज कुमार उर्फ बंटी के रूप में की गई है। सभी चारो अभियुक्त खगड़िया जिले के रहने वाले हैं। उन्होंने बताया कि इस सिलसिले में प्राथमिकी दर्ज कर चारो अभियुक्तों को जेल भेज दिया गया है। साथ इनका आपराधिक इतिहास भी खंगाला जा रहा है। 

ये भी पढ़ें- प्रधानमंत्री ने तमिलनाडु बस हादसे में लोगों की मौत पर शोक जताया, 2 लाख रुपए मुआवजे की घोषणा

Post Comment

Comment List

ताजा समाचार

बरेली: 'बिजली विभाग के आउटसोर्सिंग कर्मियों को दिया जाए 18 हजार मानदेय'
अयोध्या: प्रांतीय रक्षक दल ने मनाई स्थापना दिवस की हीरक वर्षगांठ, विजयी हुए पुरस्कृत
अयोध्या: नगर विधायक ने सीएम योगी से की मुलाकात, जयपुरिया स्कूल के वार्षिकोत्सव में आने के लिए किया आमंत्रित 
अल्मोड़ा: इन्वेस्टर समिट में प्रधानमंत्री का आना चुनावी दौरा- प्रदीप टम्टा
ओलंपिक का सपना पूरा करने के लिए अगले साल अच्छा प्रदर्शन करना लक्ष्य : अश्विनी पोनप्पा
लखनऊ: बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय में ''विकसित भारत @2047 युवाओं की आवाज" का हुआ लाइव प्रसारण

Advertisement