गलतियों का खामियाजा हर किसी को भुगतना पड़ता है : सोरेन संबंधी खनन मामले पर राज्यपाल राधाकृष्णन ने कहा
रांची। झारखंड के राज्यपाल सी पी राधाकृष्णन ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की कथित संलिप्तता वाले खनन पट्टा मामले का जिक्र करते हुए रविवार को कहा कि हर किसी को अपनी गलतियों का खामियाजा भुगतना पड़ता है। राधाकृष्णन ने ‘पीटीआई-भाषा’ से साक्षात्कार के दौरान राज्य में संगठित अपराध और नक्सलवाद के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की आवश्यकता पर भी जोर दिया और जिस तरह से आपराधिक गिरोह ‘‘जेल से काम’’ कर रहे हैं तथा नक्सलियों द्वारा सुरक्षा कर्मियों की हत्या की जा रही है, उसे लेकर नाखुशी जाहिर की।
उन्होंने ‘‘जेल से जारी आपराधिक गतिविधियों’’ और नक्सलियों द्वारा सुरक्षाकर्मियों की हत्या को ‘‘चिंताजनक’’ और ‘‘दुखदायी’’ करार दिया। राज्यपाल ने मुख्यमंत्री सोरेन की कथित संलिप्तता वाले अवैध खनन मामले का जिक्र करते हुए कहा कि ‘‘हर किसी को अपने कर्मों का परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहना चाहिए’’ और ‘‘सनसनीखेज मामलों से जल्दबाजी में नहीं निपटा जा सकता।’’
ये भी पढ़ें- प्रधानमंत्री ने तमिलनाडु बस हादसे में लोगों की मौत पर शोक जताया, 2 लाख रुपए मुआवजे की घोषणा
