बरेली: सद्दाम को रिमांड पर लेगी बारादरी पुलिस, जबरन जमीन कब्जाने की कोशिश समेत अन्य मामले में करेगी पूछताछ
बरेली, अमृत विचार। बारादरी पुलिस माफिया अशरफ के साले सद्दाम को रिमांड पर लेने की तैयारी कर रही है। सद्दाम के खिलाफ बारादरी पुलिस ने फर्जी नाम पते से खुशबू एन्क्लेव कॉलोनी में रहने और जबरन जमीनों पर कब्जा करने के मामले में रिपोर्ट दर्ज की थी।
खुशबू एन्क्लेव में सद्दाम ने मकान मालिक को अपना नाम मुश्ताक बता कर किराए पर कमरा लिया था। साथ ही बताया था कि वह नगर निगम में ठेकेदारी करता है। यहां सड़क निर्माण का ठेका लिया है। उसी में काम कर रहा है। फर्म से जुड़े लोग आते-जाते रहते हैं। इसलिए उसे मकान की जरूरत है। उन्होंने किरायानामा करके मकान किराये पर दे दिया लेकिन एक कमरा जिसमें उनका कुछ सामान था, उसे नहीं दिया।
जनवरी 2023 में उन्हें मकान का किराया नहीं मिला तो वह मुश्ताक (सद्दाम) से मिलने मकान पर गए। वहां उसे पता चला कि मुश्ताक की जगह सद्दाम रह रहा है। उसने किराया देने को कहा तो सद्दाम ने उससे कहा कि वह अशरफ का साला है और प्रयागराज में रहता है। दोबारा रुपये मांगे तो जान से हाथ धोना पड़ेगा। इसी मामले में पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की थी।
ये भी पढे़ं- बरेली: कूड़ा घर में नवजात को फेंका...कुत्तों ने नोंचा, आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस
