बरेली: कूड़ा घर में नवजात को फेंका...कुत्तों ने नोंचा, आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

बरेली, अमृत विचार। डलावघर में फेंके गए नवजात के शव को कुत्ते नोच-नोचकर खा रहे थे। यह देखकर मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। घटना की जानकारी पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच पड़ताल शुरु कर दी। प्रेमनगर इंस्पेक्टर राजेश सिंह ने बताया कि आसपास लगे सीसीटीवी के जरिए आरोपियों को तलाश किया जा रहा है। 

प्रेमनगर के गांधीनगर रोड पर बने डलावघर में किसी ने नवजात के शव को फेंक दिया। नवजात के शव को कुत्ते खींचकर डलावघर के बाहर ले आए। जहाँ शव को वह नोच-नोचकर खा रहे थे। इस दौरान वहां से गुजरने वाले लोगों नवजात के शव को देखकर रुक गए। लोगों ने कुत्तों को भगाकर पुलिस को घटना की जानकारी दी।

चना पर पहुंची प्रेमनगर थाना पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इंस्पेक्टर प्रेमनगर राजेश सिंह ने बताया कि डलावघर के आसपास सीसीटीवी कैमरे लगे हैं। जिसकी फुटेज चेक की जा रही है। इसके साथ ही नवजात के शव को लेकर आशंका जताई जा रही है। कि अवैध संबंधों में जन्मे बच्चे को कोई प्रेमी युगल बदनामी के डर से कूड़े में फेंककर चला गया।

यह भी पढ़ें- बरेली: फसल ऋण देने में बड़ौदा यूपी ग्रामीण बैंक सबसे आगे, राष्ट्रीयकृत बैंकों को छोड़ा पीछे

संबंधित समाचार