बरेली: फसल ऋण देने में बड़ौदा यूपी ग्रामीण बैंक सबसे आगे, राष्ट्रीयकृत बैंकों को छोड़ा पीछे
बरेली, अमृत विचार। किसानों को फसल ऋण देने में बड़ौदा यूपी ग्रामीण बैंक ने राष्ट्रीयकृत बैंकों को पीछे छोड़ दिया है। बैंक ने इस तिमाही में 72,549 लाभार्थियों को 799.25 करोड़ का फसल ऋण आवंटित किया है। बैंक ऑफ बड़ौदा दूसरे नंबर पर है जो 51 हजार किसानों को ही फसल ऋण दे पाया।
एलडीएम ऑफिस के रिकॉर्ड के मुताबिक जिले में वित्तीय वर्ष की इस तिमाही में अब तक 1,97,543 किसानों को 3138.54 करोड़ रुपये का फसल ऋण दिया गया है। पहली तिमाही में 2,08,495 लाभार्थियों को 3224.11 करोड़ दिए गए थे जबकि लक्ष्य 4,34,111 किसानों को ऋण देने का था। यह लक्ष्य 74.27 प्रतिशत ही पूरा हो पाया।
आंकड़ों के मुताबिक इस तिमाही में यूपी ग्रामीण बैंक 72,549 किसानों को 799.25 करोड़ का फसल ऋण देकर सबसे आगे रहा है। दूसरे नंबर पर बैंक ऑफ बड़ौदा है जिसने 51,203 किसानों को 766.19 करोड़ का ऋण दिया है। तीसरे नंबर पर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने 27,332 किसानों को 452.61 करोड़ का ऋण दिया है। पंजाब नेशनल बैंक ने 18,907 लाभार्थियों को 304.49 करोड़ का ऋण दिया है और चौथे नंबर पर है।
ये भी पढे़ं- बरेली: डेंगू वार्ड हुआ फुल, बढ़ाए जाएंगे पांच बेड
