बरेली: डेंगू वार्ड हुआ फुल, बढ़ाए जाएंगे पांच बेड
बरेली, अमृत विचार। जिले में डेंगू और मलेरिया का प्रकोप तेजी से बढ़ रहा है। बच्चों को भी डेंगू ने अपनी चपेट में लेना शुरू कर दिया है। पिछले दिनों जिला अस्पताल के बच्चा वार्ड में भर्ती हुए तीन बच्चों में भी डेंगू की पुष्टि हुई थी। उन्हें वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है। जिला अस्पताल में डेंगू वार्ड पिछले एक सप्ताह से फुल चल रहा है।
जिला अस्पताल की एडीएसआईसी डॉ. अलका शर्मा ने बताया डेंगू-मलेरिया मरीजों के लिए अलग से वार्ड बनाया गया है। मरीजों की संख्या बढ़ रही है इसको लेकर पांच बेड बढ़ाए जाएंगे।
ये भी पढे़ं- बरेली: अब हज से लौटे हाजियों से भी संवाद करेगी सरकार
