पीलीभीत: 12 घंटे चला रेस्क्यू...डॉट लगने के बाद भी पकड़ में नहीं आया बाघ, जानिए पूरा मामला 

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

पीलीभीत/माधोटांडा, अमृत विचार। माला रेंज के  बांसखेड़ा गांव स्थित आम के बाग में डेरा जमाए बाघ को रेस्क्यू करने के लिए रविवार को सुबह से ही वन विभाग की टीम  मौके पर जुटी रही। उसे ट्रेस करने के बाद बाघ को बेहोश करने के लिए डॉट चलाई गई। लेकिन डॉट लगने के बाद बाघ झाड़ियों में जाकर कुछ देर फंसा रहा, लेकिन पूरी तरह से बेहोश नहीं हुआ।

बाघ को रेस्क्यू करने के लिए वन विभाग की टीम 12 घंटे तक मशक्कत करती रही और नतीजा अंत में शून्य रहा। बाघ नहीं पकड़ जा सका। इस पर टीम वापस लौटने लगी तो ग्रामीण भड़क गए और हाईवे पर जाम लगाते हुए हंगामा करना शुरू कर दिया। जाम खुलवाने के लिए पुलिस और प्रशासनिक टीम मौके पर देर रात तक जुटी रही। अब सोमवार को दोबारा रेस्क्यू की तैयारी है।

बता दें कि रविवार सुबह छह बजे ही बाग के चारों तरफ जाल व खाबड़ लगाकर बाघ को पकड़ने की कोशिश शुरू कर दी गई थी। दो ट्रॉलियां भी अलग-अलग स्थानों पर खड़ी कर दी गई। ड्रोन से बाघ की लोकेशन ट्रेस की गई। बाघ आम के बाग में झाड़ियों के पास दिखाई दिया।

अफसरों के निर्देशन में डॉ. दक्ष गंगवार ने बाघ को बेहोश करने के लिए साढ़े तीन बजे उस पर डॉट चलाई। डॉट लगने पर बाघ झाड़ियों में गिर गया। बाघ को कैद करने के लिए ट्रैक्टर से  टीम भीतर घुसी लेकिन ट्रैक्टर ही गड्ढे में फंस गया। उसे निकालने के लिए जेसीबी मशीन मंगाई गई।

मगर इतनी देर में बाघ मौके से भागकर झाड़ियों में छिप गया। शाम करीब पांच बजे बाघ को बाग में मृत पशु के पास देखा गया, लेकिन भीड़ को देखकर बाघ दोबारा से छिप गया। 12 घंटे तक उसे रेस्क्यू करने की रणनीति चलती रही। कई बार बाघ ट्रेस हुआ लेकिन पकड़ा नहीं जा सका। देर शाम टीम वापस लौटने लगी तो ग्रामीण भड़क गए।

उन्होंने बिना बाघ को पकड़े वापस जाने से मना किया और जाम लगाकर हंगामा शुरु कर दिया। इतना ही नहीं एक ग्रामीण वन विभाग की गाड़ी के आगे भी लेट गया। ग्रामीणों की मांग है कि बाघ के आतंक से गांव में दहशत बनी हुई है। इसलिए बिना बाघ को पकड़े टीम को नहीं जाने दिया जाएगा। सूचना पर पहुंची माधोटांडा पुलिस देर शाम तक उन्हें समझाने का प्रयास करती रही।

यह भी पढ़ें- पीलीभीत: हादसे के बाद मारपीट, सांप्रदायिक रंग देकर लगाए धार्मिक नारे...पुलिस ने खदेड़ा

संबंधित समाचार