लखीमपुर-खीरी: चाकू मारने वाले मंगेतर का पेड़ से लटकता मिला शव, जानिए मामला

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

DEMO IMAGE

लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। मझगईं थाना क्षेत्र में अपने जीजा के घर गई युवती को चाकू मारने वाले मंगेतर का शव रविवार की शाम मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। इससे मृतक के परिवार में कोहराम मच गया। बड़ी संख्या में ग्रामीणों की भी मौके पर जुट गई। सूचना पर पहुंची मझगईं पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

यह भी पढ़ें- लखीमपुर खीरी: फर्जी बिल्टी बनाकर बरेली के व्यापारी की हड़प ली 300 क्विंटल चीनी, रिपोर्ट दर्ज

निघासन कोतवाली के गांव मदनापुर निवासी केदारी लाल के पुत्र रोशन लाल (26) ने 28 सितंबर को बौधिया क्रेशर नहर के पास अपनी मंगेतर रोशनी पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया था और उसका दुपट्टा व मोबाइल छीनकर भाग निकला था। घायल रोशनी का लखनऊ के ट्रामा सेंटर में इलाज चल रहा है।

रविवार की शाम आरोपी रोशन लाल का शव लोनियनपुरवा गांव के पूरब अखिलेश कुमार के गन्ने के खेत की मेड़ पर लगे शीशम के पेड़ से लटका बरामद हुआ है। उसके गले में मंगेतर रोशनी का दुपट्टा कसा हुआ था। शव मिलने की सूचना मिलते ही क्षेत्र में हड़कंप मच गया।

रोते-बिलखते परिवार के लोग मौके पर पहुंच गए। बड़ी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ भी जुट गई। खेत स्वामी की सूचना पर मौके पर पहुंची थाना मझगईं पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण किया। शव से काफी बदबू आ रही थी। इससे कयास लगाए जा रहे हैं कि घटना के बाद ही रोशनलाल ने फांसी लगाकर जीवन लीला समाप्त कर ली। मझगईं पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।  

आरोपी की पुलिस तलाश कर रही थी, लेकिन उसका पता नहीं चल पाया था। रविवार को उसका शव पेड़ से लटा मिला है। शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी---विनोद सिंह, एसओ मझगई।

यह भी पढ़ें- लखीमपुर-खीरी: किशोरी का शव कब्र से निकालकर कराया पोस्टमार्टम

संबंधित समाचार