कासगंज: साहब... मुझे जान से मरवा सकते हैं ब्लॉक प्रमुख और जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि
अविश्वास प्रस्ताव लाए जाने के बाद से झूठे मुकदमे में फसाने की रच रहे हैं साजिश
कासगंज, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश के कासगंज जिले की सहावर के ब्लॉक प्रमुख एवं सिढ़पुरा क्षेत्र की रहने वाले जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि के विरुद्ध क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने गांव मनकापुर में प्रदर्शन किया। ब्लॉक प्रमुख पर क्षेत्र पंचायत सदस्यों को जान से मारने की धमकी और झूठे मुकदमें में फंसाने का आरोप लगाया है। सीएम और डीएम से सुरक्षा मुहैया कराए जाने क मांग की।
क्षेत्र पंचायत सदस्य राजकुमार सिंह ने कहा कि ब्लॉक प्रमुख के विरुद्ध क्षेत्र पंचायत सदस्यों द्वारा अविश्वास प्रस्ताव लाया गया है। जिस पर अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है। अब ब्लॉक प्रमुख और उनके समर्थक क्षेत्र पंचायत सदस्यों पर आगे अविश्वास प्रस्ताव पर कोई कार्यवाही न करने का दबाव बना रहे है। उनके सहयोग में जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि हिमांशु शाक्य भी जान से मारने की धमकी दे चुके हैं। कभी भी कोई बड़ी वारदात को अंजाम दे सकते हैं।
धमकी देते है कि अविश्वास प्रस्ताव में सहयोग किया तो सभी के विरुद्ध झूठा मुकदमा लिखाएंगे। क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने डीएम सुधा वर्मा और सीएम योगी आदित्यनाथ को शिकायती पत्र भेजकर सुरक्षा मुहैया कराए जाने की मांग की है। राजकुमार, गुड्डू, योगेश कुमार, आरती देवी सहित अन्य क्षेत्र पंचायत सदस्य मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें- कासगंज: भाजपा युवा मोर्चा के जिला महामंत्री समेत सात गैंगस्टर में निरुद्ध
