कासगंज: भाजपा युवा मोर्चा के जिला महामंत्री समेत सात गैंगस्टर में निरुद्ध

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

संगठित गिरोह बनाकर  देते रहे अवैध कारोबार को अंजाम

कासगंज, अमृत विचार। संगठित गिरोह बनाकर जुआ, सट्टा सहित अन्य अवैध करोबार किए और क्षेत्र में भय और आतंक फैलाया। पुलिस ने अब कार्यवाही करते हुए भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के जिला महामंत्री सहित सात अपराधियों को गैंगस्टर में निरुद्ध किया है। इस कार्यवाही से खलबली मच गई है।

गैंगस्टर की कार्यवाही सोरों कोतवाली प्रभारी डीके त्यागी ने की है। उन्होंने मुकदमा दर्ज कराया है। लिखाया है कि स्थानीय अभिलेखों के अवलोकन से पूरा भरोसा हुआ है कि अपराधी समद प्रकाश निवासी अहेरिया, शिव प्रसाद निवासी मानपुर नगरिया, चंद्रपाल निवासी दतलाना, रोहताश निवासी नगला रामचंद्र, बंटू निवासी मानपुर नगरिया, नारायण सिंह निवासी बहादुर नगर एवं सोरों क्षेत्र के ही गांव नगला खुशहाली निवासी भाजपा युवा मोर्चा का जिला महामंत्री कृष्णा मौर्य उर्फ किशन कुमार संगठित गिरोहर बनाकर आपराधिक कृत्य कर रहे थे। 

समाज विरोधी क्रिया कलापों जैसे जघन अपराध किए है। इससे क्षेत्र में भय एवं आतंक भी रहा। जुआ, सट्टा, स्मैक आदि की धाराओं में कई मामले पंजीकत भी है। इंस्पेक्टर ने इन सभी को आधार बनाते हुए युवा मोर्चा के जिला महामंत्री सहित सात के विरुद्ध गैंगस्टर की कार्यवाही की है। इस कार्यवाही से खलबली मच गई है।

इधर भाजपा खेमे के नेताओं ने कुछ भी स्टष्ट नहीं किया है। पुलिस ने यह कार्यवाही करने के बाद युवा मोर्चा के जिला महामंत्री सहित चार को गिरफ्तार किया है। जबकि तीन अभी फरार है। कोतवाली प्रभारी डीके त्यागी ने बताया कि अवैध कारोबार में संलिप्त रहे अपराधियों पर यह कार्यवाही की गई है। चार को जेल भेजा जा चुका है। जबकि अन्य तीन अपराधियों की अभी तलाश है।

यह भी पढ़ें- कासगंज: शराब के लिए रुपये न देने पर पति ने पत्नी को ईटों से कुचलकर मार डाला, गिरफ्तार

संबंधित समाचार