केजीएमयू के प्रो. एपी टिक्कू लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित
लखनऊ, अमृत विचार। किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय (केजीएमयू) के फैकल्टी ऑफ डेंटल साइंस के पूर्व डीन और कंजर्वेटिव डेंटेस्ट्री एंड एंडोडोंटिक्स विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो.एपी टिक्कू (प्रो असीम प्रकाश टिक्कू) को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया। प्रो. एपी. टिक्कू को यह सम्मान इंडियन एंडोडॉन्टिक सोसाइटी की तरफ से भुवनेश्वर में आयोजित 31वें राष्ट्रीय सम्मेलन में दिया गया है। भुवनेश्वर में 29 और 30 सितंबर के दिन सम्मेलन का आयोजन हुआ था।
दरअसल, प्रो.एपी टिक्कू की उपलब्धियों की लंबी फेहरिस्त है। जिसके चलते उन्हें लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया है। प्रो.एपी टिक्कू ने करीब 45 साल पहले 1978 में जिस केजीएमसी (किंग जार्ज मेडिकल कॉलेज) में बीडीएस की पढ़ाई शुरू की थी, आज वहीं पर प्रोफेसर और विभागाध्यक्ष की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं। केजीएमसी अब चिकित्सा विश्वविद्यालय बन चुका है।
इतना ही नहीं दंत चिकित्सा के क्षेत्र में केजीएमयू पिछले 70 सालों से लगातार भारत के टॉप पांच संस्थानों में शामिल है। इसका श्रेय प्रो.एपी टिक्कू जैसे शिक्षकों को ही जाता है। दो हजार से अधिक दंत चिकित्सक एक समय में प्रो. टिक्कू के छात्र रहे चुके हैं। जो अलग- अलग जगह पर अपनी सेवायें दे रहे हैं। इतना ही नहीं दंत चिकित्सा के क्षेत्र में प्रो. टिक्कू के किये गये कई शोध राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय जनरल्स में छप चुके हैं। जो लोगों के इलाज में अहम साबित हो रहे हैं। केजीएमयू के अलावा प्रो.एपी टिक्कू डेंटल काउंसिल ऑफ इंडिया समेत कई राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय संस्थाओं में अहम भूमिका निभा चुके हैं।
यह भी पढ़ें : लखनऊ : चेहरे पर मुस्कान लाने वाले प्रो. टिक्कू अब राजनीति के मैदान में कर सकते हैं विरोधियों के दांत खट्टे
