लखनऊ: BKT रेलवे स्टेशन पर प्रेमी ने प्रेमिका पर किया हमला, इलाज के दौरान मौत, GRP ने किया खुलासा

Amrit Vichar Network
Published By Ankit Yadav
On

अमृत विचार, लखनऊ। राजधानी लखनऊ में बीती शनिवार को बख्शी का तालाब रेलवे स्टेशन पर एक युवक ने ईंट से महिला पर हमला कर दिया था। इलाज के दौरान घायल महिला की रविवार को मौत हो गई। वहीं जीआरपी ने महिला पर हमला करने वाले आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है। जीआरपी ने खुलासा करते हुए बताया कि महिला के प्रेमी ने ही आपसी विवाद और पैसों के लेनदेन में इस घटना को अंजाम दिया था।

बता दें कि बीती शनिवार यानी 30 सितम्बर की दोपहर को बीकेटी रेलवे स्टेशन पर एक युवक ने प्लेटफार्म नंबर एक पर बैठी महिला पर ईंट से हमला कर दिया। हमला करने के बाद युवक मौके से फरार हो गया। वहीं घायल महिला को पुलिस ने ट्रामा में भर्ती करा दिया। जिसकी शनिवार को इलाज के दौरान मौत हो गई। घटना का खुलासा करते हुए पुलिस उपाधीक्षक रेलवे लखनऊ संजीव कुमार सिन्हा ने बताया कि मृतक महिला सुशीला फैजुल्लागंज में एक किराये के मकान में अकेले रहती थी। उसके पति की कुछ साल पहले मौत हो चुकी थी। ऐसे में वह घरों में खाना बनाने का काम करके जीवनयापन करती थी। वहीं करीब 6 महीने पहले महिला की मुलाकात फैजुल्लागंज निवासी हारुन से हुई। धीरे-धीरे दोनों की नजदीकियां बढ़ती गई और दोनों के बीच प्रेम प्रसंग शुरू हो गया।

संजीव कुमार सिन्हा ने आगे बताया कि इस मामले में जीआरपी लखनऊ इंस्पेक्टर संजय खरवार और उनकी टीम की जांच में सामने आया कि मृतक महिला ने रोजगार के लिए हारुन को पैसे दिए थे। वहीं जब सुशीला को पैसों की जरुरत हुई तो उसने हारुन से पैसे मांगे लेकिन, हारून ने पैसे वापस देने से मना कर दिया और सुशीला का फोन उठाना बंद कर दिया। इसके बाद घटना वाले दिन भी सुशीला ने हारून से पैसों की मांग की और दोनों के बीच विवाद बढ़ गया। इस दौरान हारून ने सुशीला से पीछा छुड़ाने के लिए पास पड़ी ईंट से हमला कर दिया और वहां से फरार हो गया। इसके बाद जीआरपी लखनऊ इंस्पेक्टर संजय खरवार और उनकी टीम ने आरोपी हारून को 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के खिलाफ विधिक कार्यवाही की जा रही है।

ये भी पढ़ें:- केजीएमयू के प्रो. एपी टिक्कू लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित

संबंधित समाचार