पीलीभीत: क्राइम कंट्रोल का फंडा! घटना के वक्त टाला...45 दिन बाद लिख दी लूट की रिपोर्ट
पीलीभीत, अमृत विचार। पुलिस घटनाओं का खुलासा करने में पहले से ही फेल है। अब संगीन घटनों का मुकदमा लिखना भी छोड़ दिया है। सुनगढ़ी थाना क्षेत्र में बाइक सवार दंपति से डेढ़ माह पहले बाइक सवार चार बदमाशों ने नगदी जेवर लूटे। मगर पुलिस ने एफआईआर डेढ़ माह बाद दर्ज की है।
यह भी पढ़ें- पीलीभीत: पूर्व मंत्री ने दिया धरना, बोले- मुख्यमंत्री का आदेश बेअसर...निलंबित होने चाहिए डीएम
सुनगढ़ी थाना क्षेत्र के गांव नवदिया दहला निवासी जगन्नाथ प्रसाद ने दर्ज की गई रिपोर्ट में बताया कि 20 अगस्त को पत्नी ज्ञानों देवी के साथ बाइक से अपनी बहन ढेरम मड़रिया निवासी के घर से लौट रहे थे। पिपरा भगू और नवदिया दहला के बीच रेलवे क्रॉसिंग के पास दोपहर 2:50 बजे दो बाइकों पर सवार चार बदमाशों ने उन्हें रोक लिया।
दो बदमाशों ने तमंचा दिखाते हुए पैंट की जेब में रखी 10 हजार की नकदी और मोबाइल और पत्नी के कानों ने सोने के कुंडल, गले में पहले सोने का पैंडल लूट लिया। बदमाशों की एक बाइक अपाचे और दूसरी टीवीएस की थी। चारों बदमाश लूटने के बाद पिपरा भगू की ओर भाग गए। उनके जाने के बाद वह गांव पहुंचे और ग्रामीणों को घटना की जानकारी दी।
तभी ग्रामीणों के साथ बदमाशों की खोजबीन शुरू की, मगर उनका पता नहीं चला। पीड़ित घटना की तहरीर देकर उसकी दिन रिपोर्ट दर्ज कराने आए। मगर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की। पुलिस डेढ़ माह तक घटना को दबाए रहीं। बाद में जब पीड़ित ने अफसरों के यहां चक्कर लगाने शुरू किए, तो अज्ञात बदमाशों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर मामले की पड़ताल शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें- पीलीभीत: बेटे की टूटी शादी तो गुस्साया पिता, लड़की की मौसी का फोटो एडिट कर अश्लील फब्तियां कसीं
