पीलीभीत: बेटे की टूटी शादी तो गुस्साया पिता, लड़की की मौसी का फोटो एडिट कर अश्लील फब्तियां कसीं
DEMO IMAGE
पीलीभीत, अमृत विचार। बेटे की शादी का रिश्ता टूटने से गुस्साए पिता ने युवती की मौसी को परेशान करना शुरू कर दिया। फोटो एडिट कर अश्लील फब्तियां कसीं। रंगदारी भी मांगना शुरू कर दिया। एसपी के आदेश पर कोतवाली पुलिस ने मामले की रिपोर्ट दर्ज की है।
यह भी पढ़ें- पीलीभीत: राजनीति में भ्रष्टाचार...कोई कॉलोनी काट रहा और किसी ने बना लिया आश्रम, किस पर निशाना साध गए वरुण?
सदर कोतवाली में दर्ज कराई रिपोर्ट में एक महिला ने बताया कि वह मूल रूप से पूरनपुर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली है। पीलीभीत में वह किराए के मकान में रहती है। उसकी बहन ने अपनी पुत्री की शादी बदायूं के सदर कोतवाली के मोहल्ला कृष्णा नगर निवासी अक्षय सक्सेना के पुत्र राजा सक्सेना के साथ तय की थी।
शादी के बाद दोनों परिवारों का एक दूसरे के घर आना जाना शुरू हो गया। आठ माह बाद उसकी बहन ने अपनी पुत्री की शादी राजा के साथ करने से मना कर दिया। इससे अक्षय सक्सेना के परिवार वाले पीड़िता से रंजिश मनाने लगे। आरोप है कि अक्षय सक्सेना उसका फोटो अपने साथ एडिट कर फब्तियां कसकर उसके रिश्तेदारों के पास भेजता है। फोन पर अश्लील बातें कर छेड़खानी करता है।
फरवरी में अक्षय सक्सेना उसके शहर स्थित घर पर आया और पकड़ लिया। दुष्कर्म करने का प्रयास किया। एडिट किया फोटो भी सोशल मीडिया पर वायरल कर बदनाम कर रहा है। 50 हजार की रंगदारी मांगी। रुपये न देने पर आरोपी ने और बदनाम करने की धमकी दी है। कोतवाल नरेश त्यागी ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।
यह भी पढ़ें- पीलीभीत: पूर्व मंत्री ने दिया धरना, बोले- मुख्यमंत्री का आदेश बेअसर...निलंबित होने चाहिए डीएम
