गोरखपुर में सीएम योगी ने लगाया जनता दरबार, संतों को किया नमन 

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

गोरखपुर, अमृत विचार। सीएम योगी आदित्यनाथ गोरखपुर के दौरे पर हैं। सीएम योगी ने मंगलवार को गोरखनाथ मंदिर परिसर में जनता दरबार का आयोजन किया। इस दौरान प्रदेश के कई जिलों से आये लोगों ने सीएम के सामने अपनी समस्याएं रखीं। जिनके प्रभावी निस्तारण के निर्देश योगी आदित्यनाथ ने सम्बंधित अधिकारियों को दिए। सीएम योगी ने साप्ताहिक पुण्यतिथि समारोह के अंतर्गत राष्ट्रसंत ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ जी महाराज और महंत दिग्विजयनाथ जी महाराज को श्रद्धांजलि अर्पित की। 

उन्होंने कहा कि पराधीन भारत से लेकर अभी तक शिक्षा,स्वास्थ्य समेत कई सामाजिक जनजागरण की जिम्मेदारी संतों ने उठाई है। सीएम ने कहा कि स्वाधीनता के बाद भारत की परम्पराओं और सांस्कृतिक मूल्यों को नष्ट करने का काम किया गया। जिसका पुरजोर विरोध हमारे संत समाज ने किया। सीएम योगी ने कहा कि मुझे गर्व है कि मेरे गुरुओं की गौरवशाली परंपरा को गोरक्षनाथ पीठ आगे बढ़ाने का काम कर रही है।   

ये भी पढ़ें -जातीय जनगणना : आचार्य प्रमोद कृष्णम ने लिखा tweet, कहा - बिहार CM की कुर्सी छोड़ें नीतीश कुमार

संबंधित समाचार