हरदोई से 15 इंस्पेक्टरों का तबादला,12 नए चेहरे संभालेंगे कमान

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

सवायजपुर, कासिमपुर,बेहटा गोकुल और साण्डी एसएचओ को रवानगी का फरमान जारी

हरदोई, अमृत विचार। लोकसभा चुनाव से पहले सूबे के लॉ एंड आर्डर को चुस्त-दुरुस्त बनाने के लिए पुलिस महकमे में तबादला एक्सप्रेस को ग्रीन सिग्नल मिल गया है। पुलिस महानिरीक्षक लखनऊ जोन तरुण गाबा ने सूबे में तैनात 67 इंस्पेक्टरों का तबादला किए जाने का फरमान जारी किया है। ज़िले में तैनात 15 इंस्पेक्टर पड़ोसी ज़िलों में भेजे गए हैं, जबकि पड़ोसी ज़िलों में तैनात 12 इंस्पेक्टरों को ज़िले में कमान सौंपी जाएगी। इसमें सवायजपुर, कासिमपुर,बेहटा गोकुल और एसएचओ साण्डी भी शामिल हैं।

पुलिस महानिरीक्षक लखनऊ जोन गाबा ने अपर पुलिस महानिदेशक (स्थापना) का हवाला देते हुए ज़िले में तीन साल तक रह चुके 15 इंस्पेक्टरों का तबादला किया है। जिनमें एसएचओ सवायजपुर सुनील कुमार सिंह, एसएचओ कासिमपुर महेश चन्द्र,एसएचओ बेहटा गोकुल रन्धा सिंह यादव और एसएचओ सुरेश कुमार मिश्रा का ज़िला खीरी तबादला किया गया है। इसी तरह कोतवाली शहर में तैनात इंस्पेक्टर (रिज़र्व) विनोद कुमार यादव को सीतापुर, क्राइम ब्रांच में तैनात इंस्पेक्टर वकील सिंह यादव का खीरी,एसपी के पेशकार भगवान चन्द्र वर्मा को सीतापुर भेजा गया है। इसी तरह इंस्पेक्टर उदयराज यादव, धर्मेन्द्र प्रताप सिंह, अखिलेश कुमार, गंगाप्रसाद यादव, राजीव यादव व आलोक कुमार को खीरी भेजा गया है।

इंस्पेक्टर रामबचन और सुनील कुमार सिंह को उन्नाव के लिए रवाना किया गया है। वहीं दूसरी तरफ खीरी में तैनात इंस्पेक्टर निर्भय कुमार सिंह, गजेन्द्र सिंह, संजय सिंह यादव, अनिल कुमार व ओमप्रकाश, रायबरेली में तैनात इंस्पेक्टर ब्रजेश कुमार राय व राकेश यादव, सीतापुर में तैनात इंस्पेक्टर आलोक मणि त्रिपाठी व राम अवध सिंह और उन्नाव ज़िलेे में तैनात इंस्पेक्टर विनोद कुमार व राजेश कुमार शर्मा को ज़िले में आमद दर्ज कराने का फरमान जारी किया गया है।

ये भी पढ़ें -बहराइच में मां को ही घर से भगा रही बेटी, एसडीएम को शिकायत सुनाते रोने लगी महिला

संबंधित समाचार