अयोध्या में डंडे से पीट कर युवक की हत्या, संदेह में छोटा भाई हिरासत में
इनायतनगर के डीली गिरधर पूरे प्रकाश गांव में हुई वारदात, एक साथ बिना परिवार रहते थे दोनों भाई
मिल्कीपुर/ अयोध्या, अमृत विचार। जिले के इनायतनगर थाना क्षेत्र के डीली गिरधर पूरे प्रकाश गांव में मंगलवार हत्या की खबर से सनसनी फैल गई। यहां गांव में छोटे भाई के साथ रहने वाले बड़े भाई की संदिग्ध परिस्थितियों में हत्या की वारदात सामने आई है। पुलिस के अनुसार हत्या की वारदात डंडे से अंजाम दी गई है। वहीं मृतक के बगल एक कुल्हाड़ी भी पड़ी मिली है। संदेह के चलते पुलिस ने मृतक के छोटे भाई को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। भारी पुलिस बल के साथ गांव पहुंचे एसएसपी ने शीघ्र खुलासे का दावा किया है। हत्या की वारदात के बाद पूरा गांव पुलिस छावनी में तब्दील रहा।
मंगलवार की सुबह इनायत नगर थाना क्षेत्र के डीली गिरधर पूरे प्रकाश गांव में एक घर के अंदर कमरे में 38 वर्षीय युवक की हत्या होने की जानकारी मिलते ही गांव में सनसनी फैल गई। बताया जाता है कि गांव में दो सगे भाई अखिलेश सिंह उर्फ पिंटू ( 38) व छोटा भाई दिनेश (35) एक साथ रहते थे। मंगलवार की सुबह छोटे भाई दिनेश द्वारा प्रधान को जानकारी दी गई कि भाई को किसी ने मार डाला है। जिसकी सूचना प्रधान द्वारा इनायतनगर पुलिस को दी गई। जिस पर थाने के प्रभारी निरीक्षक अरुण प्रताप सिंह व अभय प्रताप सिंह भारी पुलिस फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर देखा तो 38 वर्षीय अखिलेश सिंह उर्फ पिंटू का शव कमरे में है और शरीर पर गहरे चोट के निशान हैं। प्रभारी निरीक्षक अरुण प्रताप सिंह ने पूरे घटनाक्रम की जानकारी अपने उच्चाधिकारियों सहित एसडीएम मिल्कीपुर को देते हुए शव को पंचायत नामा के बाद पोस्टमार्टम को भेजा।
आला अफसर भी पहुंचे गांव
हत्या की जानकारी मिलते ही क्षेत्राधिकार मिल्कीपुर आशीष निगम तथा एसडीएम मिल्कीपुर राजीव रत्न सिंह घटनास्थल पर पहुंच गए। इसके कुछ देर बाद ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजकरन नैय्यर के साथ एसपी ग्रामीण ने भी घटनास्थल पर पहुंच कर पूरी घटना की जानकारी ली और मातहतों को गहनता से जांच पड़ताल किए जाने का निर्देश भी दिए।
दोनों भाई थे नशे के आदी, अक्सर करते थे मारपीट
ग्रामीणों और पुलिस की माने तो दोनों भाई एक साथ अकेले ही घर में रहे थे। दोनों नशे के आदी थे। बताया गया कि दोनों के बीच आए दिन विवाद व मारपीट होता रहता था। इसी विवाद के चलते मृतक अखिलेश सिंह की पत्नी पति को छोड़कर काफी दिन पहले ही कहीं चली गई है। अखिलेश टैक्सी चला कर किसी तरह अपना भरण पोषण करता था। परिवार का और कोई भी सदस्य दोनों भाइयों के साथ नहीं रहता है। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि मृतक के छोटे भाई दिनेश सिंह को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
जल्द करेंगे घटना का अनावरण
घटना की गहन जांच पड़ताल की जा रही है मामले के खुलासा के के लिए बहुत से साक्ष्य मिल गए हैं और अभी कुछ बाकी है। उसे भी जल्द पुलिस द्वारा जुटा लिया जाएगा। घटना का जल्द से जल्द पर्दाफाश कर दिया जाएगा।
- राजकरण नैय्यर, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, अयोध्या
ये भी पढ़ें -अयोध्या : हुतात्माओं की आत्मशांति के लिए शुरू हुआ नवान्ह परायण
