बहराइच: धरने के लिए दिल्ली रवाना हुईं जिले की आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां
बहराइच। जिले की आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां अपनी मांगों को लेकर दिल्ली में धरने में शामिल होने के लिए मंगलवार को बस से रवाना हुईं। सैकड़ो की संख्या में शामिल यह कार्यकत्रियां राज्य कर्मचारी का दर्जा देने, 18 हजार वेतन करने समेत अन्य मांगों को लेकर धरना देंगी।
दिल्ली में पुरानी पेंशन बहाली को लेकर जिले के कर्मचारी गए हुए हैं। अब जिले की आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां भी दिल्ली के लिए रवाना हो गई हैं। मंगलवार को आंगनबाड़ी संगठन के मीडिया प्रभारी पुंडरीक पांडेय ने सभी को बस से दिल्ली के लिए रवाना किया। दिल्ली पहुंचकर सभी बुधवार को राज्य कर्मचारी का दर्जा देने, वेतन 18 हजार प्रति माह करने समेत अन्य मांगों को लेकर धरना देंगी।
डिया प्रभारी ने बताया कि दिल्ली रवाना होने वालों में तेजवापुर आंगनवाड़ी कार्य कर्त्री संघ की ब्लॉक अध्यक्ष पूनम सिंह, संरक्षक लक्ष्मी नारायण, संयोजक सुखराम मिश्र, कार्यकर्त्री मीना, पुष्पा, चंद्रमोहिनी, संयुक्ती, अनीता, पुष्पा देवी, गायत्री, सुशीला, कंचन, जामवंती, आरती, सरिता, विश्वमोहिनी, प्रभारी तत्सत पाण्डेय समेत पाँच दर्जन लोग रवाना हुईं। सभी ने पूनम सिंह के नेतृत्व में एक स्वर में-हमारी माँगी पूरी हों, चाहे जो मजबूरी हो के जोरदार नारेबाजी की।
यह भी पढ़ें: देवरिया हत्याकांड : राजस्व विभाग की टीम पहुंची गांव, आरोपियों की जमीन की होगी पैमाइश
