मुरादाबाद: वारंट जारी होने के बाद भी कोर्ट में हाजिर नहीं हुईं अभिनेत्री, घटना को हो गए चार साल

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

इस बीच दर्जन भर से अधिक लगी तारीख पर नहीं आईं जयाप्रदा, अब बुधवार को भी पेश न होने पर न्यायालय ने लगाई 11 अक्टूबर की अगली तारीख

मुरादाबाद, अमृत विचार। लघु वाद न्यायाधीश की अदालत ने जमानती वारंट (बीडब्ल्यू) जारी कर अभिनेत्री जयाप्रदा को चार अक्टूबर को पेश होने का आदेश दिया था लेकिन, वह नियत तिथि पर कोर्ट में हाजिर नहीं हुईं। मामले में विपक्षियों के अधिवक्ता शहनाज सिब्तेन ने बताया कि जब मुकदमे का वादी पक्ष ही नहीं आया तो वह कोर्ट ही नहीं गए और अपने अन्य कार्य में व्यस्त रहे। उन्होंने बताया कि अब इस मामले में कोर्ट ने अगली तारीख 11 अक्टूबर तय की है।

अधिवक्ता ने बताया कि इस लंबित मुकदमे में अभिनेत्री जयाप्रदा कभी भी न्यायालय में हाजिर नहीं हुई हैं, जबकि 10 से अधिक बार पेशी की तारीखें लग चुकी हैं। यह मामला लोकसभा चुनाव-2019 में अभिनेत्री जयाप्रदा के खिलाफ की गई अभद्र टिप्पणी का है। चुनाव के बीच में 22 सितंबर 2019 को कटघर के मुस्लिम डिग्री कॉलेज में सपा कार्यकर्ताओं ने एक कार्यक्रम का आयोजन कराया था। इसमें आजम खां आदि की मौजूदगी में पूर्व सांसद अभिनेत्री जयाप्रदा पर अभद्र टिप्पणी की गई थी।

 विशेष लोक अभियोजक मोहन लाल विश्नोई ने बताया कि इस मामले में तीन गवाहों के बयान दर्ज हो चुके हैं। अब अंतिम बयान अभिनेत्री जयाप्रदा के होने शेष हैं। यदि बयान दर्ज हो जाएं तो कोर्ट की कार्रवाई आगे बढ़े और इस प्रकरण में अंतिम रूप से निर्णय हो सके। उन्होंने बताया कि आरोप है कि कार्यक्रम के दौरान रामपुर के पूर्व सांसद एवं अभिनेत्री जयाप्रदा पर अभद्र टिप्पणी की गई थी। इस मामले में रामपुर निवासी मुस्तफा हुसैन ने आजम खां, डॉ. एसटी हसन, अब्दुल्ला आजम, फिरोज खां, आयोजक मोहम्मद आरिफ, रामपुर के पूर्व चेयरमैन अजहर खां के खिलाफ केस दर्ज कराया गया था।

अगस्त-सितंबर में भी पेश नहीं हुईं अभिनेत्री
21 सितंबर 2023 : अभिनेत्री के मुकदमे की सुनवाई लघु वाद न्यायालय में होनी थी। एक अधिवक्ता के निधन होने से अधिवक्ताओं ने शोकसभा कर न्यायिक कार्य स्थगित कर दिया था। इस मामले में अभिनेत्री एवं रामपुर की पूर्व सांसद जयाप्रदा को अदालत में हाजिर होकर बतौर पीड़िता अपने बयान दर्ज कराने थे। अधिवक्ता ने जयाप्रदा की तरफ से स्थगन प्रार्थना पत्र पेश किया था। अदालत ने जयाप्रदा के खिलाफ दोबारा जमानती वारंट जारी करते हुए उन्हें बुधवार, 4 अक्टूबर को अदालत में हाजिर होने का आदेश जारी किया था।

12 सितंबर 2023 : इस दिन भी अभिनेत्री के मामले में सुनवाई नहीं हो पाई थी। लेकिन, अधिवक्ताओं की हड़ताल की वजह से मुकदमे में सुनवाई नहीं हो सकी थी।

17 अगस्त 2023 : जयाप्रदा को अदालत में हाजिर होकर बयान दर्ज कराने थे। उनके अधिवक्ता अभिषेक भटनागर ने जयाप्रदा की ओर से स्थगन प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया था। इसमें कहा था कि जयाप्रदा की तबीयत खराब है, उनका इलाज चल रहा है। कोर्ट में मेडिकल रिपोर्ट भी पेश की थी। अदालत ने दोबारा जमानती वारंट जारी करते हुए उन्हें 29 अगस्त को अदालत में हाजिर होने का आदेश जारी किया है।

29 अगस्त 2023 : इस दिन भी अभिनेत्री जयाप्रदा न्यायालय में हाजिर नहीं हुई थीं। इनके अधिवक्ता ने बीमारी का हवाला देकर अभिनेत्री की तरफ से कोर्ट में प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया था तो अपना पक्ष रखने के संबंध में अभिनेत्री को न्यायालय में हाजिर होने को 12 सितंबर की तारीख तय की थी।

ये भी पढ़ें:- मुरादाबाद: जिलाधिकारी के ताबड़तोड़ औचक निरीक्षण से हड़कंप, सफाई में कमी पर फटकार

संबंधित समाचार