मुरादाबाद : सड़कों को गड्ढामुक्त करने की जनप्रतिनिधियों की डेडलाइन पर खरा उतरने की चुनौती
नगर विधायक, देहात विधायक, एमएलसी, महापौर ने उठाए थे सवाल, बोर्ड की बैठक में दशहरा से पहले सड़कों को गड्ढामुक्त करने की नगर आयुक्त ने की थी घोषणा
मुरादाबाद, अमृत विचार। महानगर की कॉलोनियों और मुख्य सड़कों की बदहाली दूर करने के लिए जनप्रतिनिधियों की डेडलाइन पर खरा उतरने की चुनौती अधिकारियों के सामने है। नगर विधायक, देहात विधायक, विधान परिषद सदस्य, महापौर आदि ने सीवरेज पाइप लाइन के चलते खोदाई कर छोड़ी गई सड़कों और टूटी सड़कों पर अधिकारियों को बैठकों में कटघरे में खड़ा किया था। अब महानगर की सड़कों को दशहरा के पहले ठीक कराने के लिए नगर निगम प्रशासन को तेजी दिखानी होगी।
पिछले महीने स्मार्ट सिटी की एडवाइजरी बोर्ड की बैठक में नगर विधायक रितेश गुप्ता ने रामगंगा विहार, आशियाना में सीवरेज कार्य के चलते सड़कों को खोद कर छोड़े गए गड्ढों से नागरिकों की परेशानी पर जल निगम और नगर निगम के अधिकारियों पर कड़ी नाराजगी जताई थी।
महापौर ने भी उनकी बात का समर्थन किया था। जनप्रतिनिधियों ने एमडीए कॉलोनियों के नागरिकों के द्वारा विरोध प्रदर्शन करने पर अधिकारियों से कहा कि ऐसे ही रहा तो उन्हें भी जनता के साथ प्रदर्शन में शामिल होने की नौबत आ जाएगी। उनके सख्त तेवर देखकर अक्टूबर के अंत तक रामगंगा विहार कॉलोनी में इस कार्य को जल्द पूरा कराने का भरोसा नगर आयुक्त ने दिलाया था। हालांकि 11 साल से जो काम पूरा नहीं हो पाया वह इस महीने में कैसे पूरा होगा यह बड़ा सवाल है।
वहीं दशहरा, दीपावली, छठ, गुरुनानक जयंती आदि त्योहार में महानगर की टूटी सड़कों के चलते होने वाली परेशानी को लेकर नगर निगम बोर्ड की बैठक में एक स्वर से पार्षदों ने सवाल उठाया था। जिसका समर्थन विधान परिषद सदस्य, देहात विधायक ने भी किया था। इस पर नगर आयुक्त ने दशहरे से पहले हर हाल में टूटी सड़कों की मरम्मत कराने की घोषणा सदन में की थी। लेकिन, काम की सुस्त गति देखकर नहीं लगता कि 15 अक्टूबर से शुरू हो रहे नवरात्र पर्व से पहले सड़कें गड्ढामुक्त हो पाएंगी। नगर आयुक्त संजय चौहान का कहना है कि नगर निगम की सड़कों को गड्ढामुक्त कराने के लिए कदम बढ़ाया गया है। जल्द ही इसमें प्रगति दिखेगी।
प्रभारी मंत्री की जुबान की भी होगी परख
गांधी जयंती के अवसर पर पंचायत भवन सभागार में मेरी माटी-मेरा देश कार्यक्रम में आए जिले के प्रभारी व लोक निर्माण विभाग के मंत्री जितिन प्रसाद ने भी मीडिया कर्मियों के सवाल के जवाब में मुरादाबाद की टूटी और जर्जर सड़कों को बहुत जल्द ठीक कराने की बात कही थी। अब अधिकारियों के साथ ही प्रभारी मंत्री का दावा कितना खरा साबित होगा यह चंद दिनों में पता चल जाएगा।
ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : त्योहारों के चलते ट्रेनों में भीड़ बढ़ी, सीट के लिए जद्दोजहद
