शाहजहांपुर: पति से गुस्साई महिला ने मासूम बेटे को दिया जहर, खुद भी पिया, बेटे की मौत

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

सिंधौली/शाहजहांपुर, अमृत विचार। थाना सिंधौली के गांव लखराम में पति से गुस्साकर महिला ने कमरे का दरवाजा अंदर से बंद कर लिया। महिला ने बेटे को दूध में जहरीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया और स्वयं भी जहरीला पदार्थ पी लिया। परिवार वाले मां-बेटे को जिला अस्पताल लेकर गए। जहां डॉक्टर ने बेटे को मृत घोषित कर दिया। जबकि महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया। चिकित्सक के अनुसार महिला की हालत ठीक है।

सिंधौली थाना क्षेत्र के गांव लखराम निवासी सुनील कुमार मजदूरी करता है और माता-पिता व भाइयों के साथ रहता है। उसकी पत्नी 28 वर्षीय रागिनी ने अपने पांच साल के बेटे विराट को सुबह आठ बजे मारा पीटा था। बेटे की पिटाई से नाराज होकर सुनील ने अपनी पत्नी से नाराजगी जताने लगा। इससे रागिनी नाराज हो गई थी। सुनील सुबह साढ़े आठ बजे पड़ोस में चाचा के यहां चला गया था। उसके पिता श्याम लाल के अनुसार, वह मकान की बैठक में बैठे हुए थे। 

रागिनी की सास चंद्रा एक कमरे में झाड़ू लगा रही थी और अन्य दो बेटे गांव में गए हुए थे। इसी बीच रागिनी ने एक कमरे का दरवाजा अंदर से बंद कर लिया और दूध में जहरीला पदार्थ मिलाकर पांच वर्षीय बेटे विराट को पिला दिया। बेटे को पिलाने के बाद महिला ने स्वयं जहरीला पदार्थ पी लिया। तबीयत बिगड़ने पर विराट कमरे के अंदर चिल्लाने लगा कि दादा बचा लो। विराट की दादी ने कमरे के दरवाजे को खोलने का प्रयास किया तो अंदर से बंद था। 

शोर शराबा होने पर सुनील व उसके पिता श्यामपाल आए और दरवाजा खोलने के लिए कहा। रागिनी ने दरवाजा अंदर से खोला तो देखा की विराट ने एक स्थान पर उल्टी कर रहा था और उसकी मां रागिनी की भी तबीयत खराब हो रही थी। सुनील अपनी पत्नी रागिनी व बेटे विराट को लेकर स्वास्थ्य केंद्र पर ले गया। जहां डॉक्टर ने देखने के बाद मां-बेटे को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। परिवार वाले दोनो को लेकर जिला अस्पताल लेकर आए। 

डॉक्टर ने विराट को मृत घोषित कर दिया। जबकि उसकी मां रागिनी को अस्पताल में भर्ती कराया। डॉक्टर के अनुसार महिला की हालत ठीक है। कमरे में जहरीला पदार्थ की शीशी, दूध व ब्रेड मिला था। सिंधौली थाने के क्राइम निरीक्षक संतोष कुमार ने बताया कि मां-बेटे ने कीटनाशक दवा पी ली थी, जिससे बेटे की मौत हो गई। बेटे के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। कमरे में कीटनाशक दवा की शीशी मिली थी।  इस संबंध में कोई तहरीर नहीं आई है और जांच की जा रही है।

ये भी पढे़ं- शाहजहांपुर: एनआरआई सुखजीत हत्याकांड में पत्नी और उसका प्रेमी दोषी करार

 

 

संबंधित समाचार