बरेली: संदिग्ध परिस्थितियों में युवती ने खाया जहर, हालत गंभीर
बरेली, अमृत विचार। संदिग्ध परिस्थितियों में युवती ने घर मे रखा जहरीला पदार्थ खा लिया। हालत बिगड़ने पर उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं, तबीयत में सुधार न होने पर उसे शहर के नीजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका उपचार चल रहा है।
इज्जत नगर के डिफेंस कॉलोनी में रहने वाले की 16 वर्षीय युवती ने संदिग्ध परिस्थितियों में घर में रखा जहरीला पदार्थ खा लिया। उपचार के लिए उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। हालत में सुधार ना होने पर परिजनों से शहर के नीजी अस्पताल में ले गए हैं जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। हालांकि, किशोरी ने क्यों जहर खाया इस बारे में कुछ भी बताने से परिवार वालों ने इनकार कर दिया।
ये भी पढ़ें- बरेली: पेड़ से लटका मिला पांच साल की बच्ची से दुष्कर्म का प्रयास करने के आरोपी बुजुर्ग का शव
