काशीपुर: बेटे के साथ बाजार सामान लेने आई महिला के साथ मनचले ने कर डाली छेड़छाड़
काशीपुर, अमृत विचार। अपने बेटे के साथ बाजार सामान लेने आई महिला के साथ मनचले ने छेड़छाड़ कर दी। इसके बाद महिला ने हिम्मत दिखाते हुए आरोपी को पकड़ लिया और कोतवाली पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
कोतवाली क्षेत्र निवासी एक महिला अपने बेटे के साथ महाराणा प्रताप चौक स्थित दुकान से फल लेने आई थी। इस दौरान एक मनचला युवक उसके साथ छेड़छाड़ करने लगा। साथ ही उसका वीडियो भी बनाने लगा। जिसका विरोध करने के बाद भी आरोपी नहीं माना।
इसके बाद उसने लोगों की मदद से आरोपी को पकड़ लिया और कोतवाली पुलिस को सौंप दिया। पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना नाम इदरीश निवासी मंसूरपुर भोजपुर मुरादाबाद, यूपी बताया। बाद में महिला ने आरोपी के खिलाफ कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ छेड़छाड़ व अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
