काशीपुर: आबकारी विभाग ने हजारों लीटर लहन किया नष्ट

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

काशीपुर, अमृत विचार। आबकारी विभाग व वन विभाग की संयुक्त टीम ने ग्राम बरखेड़ी, जगतपुर पट्टी के जंगलों में कच्ची शराब के खिलाफ अभियान चलाया। इस दौरान टीम ने जलती हुई अवैध शराब की 6 भट्टियों को तोड़ कर 12 हजार लीटर लहन नष्ट किया। साथ ही 140 लीटर कच्ची शराब भी बरामद की।

आबकारी विभाग के छापेमारी में पाया गया कि जगतपुर के जंगल में लोग हैंडपंप लगाकर पानी निकालते हैं और फिर जंगल से लकड़ी काटकर भट्टी चला रहे हैं। जहां पर हर रोज सैंकड़ों लीटर कच्ची शराब बनाई जा रही है। आबकारी टीम ने छापेमारी करके धधक रहीं इन भट्टियों को नष्ट किया है। 

वहीं, वन विभाग के रेंजर देवेंद्र रजवार ने बताया कि दो दिन पहले उन्होंने टीम के साथ एरिया में छापेमारी करके चार भट्टियों को तोड़ा था। ऐसे लोगों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी। टीम में आबकारी अधिकारी सोनू सिंह, आबकारी निरीक्षक महेंद्र सिंह बिष्ट, माधोराम, विकास रावत, पवन कुमार, संजीव कुमार, वीरेंद्र कुमार व अमित कुमार शामिल रहे।

संबंधित समाचार