बरेली: OLX पर सेवानिवृत्त शिक्षक से ठगी, सैन्य कर्मी बनकर 1 लाख रुपए ऐंठे

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

बरेली, अमृत विचार। सैन्य कर्मी बनकर जालसाजों ने सेवानिवृत्त शिक्षक से एक लाख रुपये ठग लिए। आरोपियों ने ओएलएक्स पर कमरा किराए पर लेने और आठ माह का किराया देने का शिक्षक को झांसा दिया था। शिकायत पर इज्जतनगर पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

इज्जतनगर के परवाना नगर निवासी कमल कुमार सक्सेना ने बताया कि वह सेवानिवृत्त शिक्षक हैं। 24 सितंबर को ओएलएक्स पर कमरे को किराए पर उठाने के लिए विज्ञापन दिया था। इसके बाद उनके व्हाट्सएप नंबर पर एक व्यक्ति ने कॉल की और स्वयं को सेना में बताया।

कॉल करने वाले व्यक्ति ने अपना नाम अमित बताया। भरोसा दिलाने के लिए आरोपी ने अपने दस्तावेज भी व्हाट्सएप पर भेज दिए। आरोपी ने बताया कि भुगतान सेना की ओर से किया जाएगा। इसलिए उनके अधिकारी को भी बता दें कि कमरा किराए पर लिया है।

इसके बाद आरोपी ने एक व्यक्ति से बात कराई, उस व्यक्ति ने अपना नाम प्रवीन जैन बताया और स्वयं को सेना का अधिकारी बताया। इसके बाद आठ माह का किराए पेटीएम से देने की बात कहीं और एक क्यूआर कोड भेजा। जिसके खोलने पर उनके खाते से 99 हजार 900 रुपये कट गए। एसएसपी के आदेश पर इज्जतनगर पुलिस ने अमित और प्रवीन के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

यह भी पढ़ें- बरेली: विजिलेंस टीम ने पकड़ी 20 किलोवाट की बिजली चोरी, रिपोर्ट दर्ज

संबंधित समाचार