बरेली: विजिलेंस टीम ने पकड़ी 20 किलोवाट की बिजली चोरी, रिपोर्ट दर्ज

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

बिजली चोरी करने वाले उपभोक्ताओं पर दर्ज कराई गई रिपोर्ट

बरेली, अमृत विचार। बिजली विभाग की विजिलेंस टीम ने शुक्रवार को सयुंक्त छापेमारी कर चार घरों में 20 किलोवाट की बिजली चोरी पकड़ी। चोरी करने वालों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।

शाहदाना क्षेत्र में शहरी क्षेत्र के विजिलेंस प्रभारी नरेश कुमार ने टीम के साथ छापेमारी की। काजीटोला में पोल से सीधे केबल डालकर एक उपभोक्ता बिजली चोरी कर रहा था। उसका लोड छह किलोवाट से अधिक था। एक अन्य उपभोक्ता के घर पर भी पांच किलोवाट की बिजली चोरी पकड़ी गई। वह मीटर से पहले केबल में कटिया डालकर बिजली चोरी कर रहा था।

यह भी पढ़ें- बरेली: शहर में चोरों के हौसले बुलंद, 15 दिन में पांच घरों में चोरी

इस दौरान अवर अभियंता इंद्रराज, नीरज पंवार, हेड कांस्टेबल दिलशाद अली, अरविंद कुमार आदि मौजूद रहे। कुतुबखाना क्षेत्र में जेई सुल्तान आलम ने एक उपभोक्ता के घर पर बिजली चोरी पकड़ी। वहीं बकाया बिजली बिल पर 14 उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटे गए। भोजीपुरा के माडर्न विलेज पर उपभोक्ता हाकिम सिंह के यहां पर एलटी लाइन से मीटर को जा रही इनकमिंग केबल में कट लगाकर बिजली चोरी पकड़ी गई। 

देहात क्षेत्र के विजिलेंस इंस्पेक्टर अनिल कुमार पांडे ने बताया कि करीब पांच किलोवाट की बिजली चोरी पकड़ने के बाद उपभोक्ता के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। शाहदाना इलाके में एसडीओ गौरव शर्मा ने अपनी टीम के साथ शुक्रवार को पांच हजार रुपये से अधिक का बकाया होने पर उपभोक्ताओं के कनेक्शन काट दिए।

यह भी पढ़ें- बरेली: शहर और देहात में करीब एक लाख घरों की बिजली गुल, लोग हुए परेशान

संबंधित समाचार