कासगंज: विशेष चेकिंग अभियान के लिए मैदान में उतरी विद्युत निगम की टीमें, मची खलबली
कासगंज, अमृत विचार। विद्युत विभाग की संयुक्त टीम के नेतृत्व में विद्युत चेकिंग अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान नगर में बिजली के 10 हजार से ऊपर बड़े बकायेदारों से वसूली की गई। साथ ही साथ जिन बकायेदारों द्वारा बकाया राशि नहीं जमा किया गया उन पर कार्रवाई करते हुए उनका विद्युत कनेक्शन काट देने की प्रक्रिया की गई। कटिया कनेक्शन तथा बाईपास कनेक्शन से विद्युत चोरी करने वालों पर भी विद्युत विभाग के द्वारा कार्रवाई भी की गई। जिनका मीटर खराब व डिस्प्ले नहीं आने पर उनका तत्काल मीटर भी लगवाया गया।
यह भी पढ़ें- सिक्किम में बादल फटने की घटना में कासगंज का सैनिक लापता, अनहोनी की आशंका
चेकिंग के लिए लखनऊ से मुख्य अभियंता हाइडल एसके श्रीवास्तव कासगंज पहुंचे। उनके नेतृत्व में अधीक्षण अभियंता एससी रावत, अधिशासी अभियंता विद्युत कासगंज सत्येंद्र गंगवार, उपखंडीय अधिकारी रोहित कनौजिया ने टीम के साथ शहर में चेकिंग की। शहर के मीट मार्केट के अलावा ठंडी सड़क सहित अन्य क्षेत्र में चेकिंग की गई। अधिकारियों ने बताया कि विद्युत वितरण निगम के आदेश के अनुसार चेकिंग कराई जा रही है।
जिसमें जितने भी कटिया कनेक्शन या बाईपास कनेक्शन हैं। उन कनेक्शन की सघन चेकिंग की जा रही है। जो बिजली चोरी या बाईपास कनेक्शन के अनियमितता में पाया जाता है उसके खिलाफ बिजली अधिनियम एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है। जांच में यह पाया गया कि बहुत से उपभोक्ता ऐसे हैं कि घर के कनेक्शन को दुकान में इस्तेमाल कर रहे हैं । उन कनेक्शन को घरेलू से कमर्शियल भी किया जा रहा है। सुबह और शाम बिजली शेड्यूल के अनुसार बिना उपभोक्ता को नुकसान पहुंचाए लगातार चेकिंग की जाएगी। यह चेकिंग आने वाले 100 दिनों तक निरंतर चलेगी, जिससे जो लाइनलॉस है उसे कम किया जा सके ।
यह हुई कार्रवाई
- 40 उपयोगिताओं के कनेक्शन चेक किये गए।
- 05 उपभोक्ताओं के विरुद्ध दर्ज कराया गया चोरी का मामला।
- 07 घरेलू कनेक्शन किए गए कमर्शियल।
- विशेष उपकरण लेकर पहुंची टीम।
विद्युत चेकिंग के लिए टीम विशेष उपकरण लेकर पहुंची। उनके पास एक ऐसा मीटर था जो आपूर्ति का भार परख रहा था। मीटर के बाद घर में कितना भार है और मीटर से पहले बाहर केबल पर कितना भार है। इसकी परख आसानी से की जा रही थी। इसके अलावा अन्य उपकरणों से भी जांच की गई।
मची रही खलबली
विद्युत विभाग की टीम के विशेष अभियान को लेकर पूरे शहर में खलबली मची रही। लोग एक दूसरे को सूचना दे रहे थे कि विशेष टीम चेकिंग के लिए शहर भर में निकली है। ऐसे में कहीं कोई लापरवाही न करें। इस सूचना के बाद जो लोग विद्युत चोरी का तरीका अपना रहे थे उन्होंने भी सतर्कता बरती
विशेष अभियान चलाया जा रहा है। निरंतर यह अभियान जारी रहेगा। लाइन लॉस काम करने के लिए अभियान शासन के निर्देश पर चलाया जा रहा है। कार्रवाई की जा रही है---एससी रावत, अधीक्षण अभियंता विद्युत।
यह भी पढ़ें- कासगंज: मंडी समिति को 12 लाख का घाटा, सचिव को डायरेक्टर का नोटिस
