कासगंज: मंडी समिति को 12 लाख का घाटा, सचिव को डायरेक्टर का नोटिस
नोटिस मिलने के बाद खलबली, मंडी की दुकानों की आपूर्ति रोकी गई
कासगंज, अमृत विचार। कृषि उत्पादन मंडी समिति को दो साल में 12 लाख रुपए का राजस्व घाटा हुआ है और यह घाटा विद्युत बिल जमा करने के कारण पहुंचा है। अब मंडी समिति के सचिव को डायरेक्टर ने नोटिस दिया है और चेतावनी दी है क्यों न तीन दिन में स्पष्टीकरण न दिया तो वेतन से घाटे की भरपाई कर ली जाए। इधर नोटिस मिलने के बाद खलबली मची हुई है। मंडी समिति के सचिव ने मंडी की दुकानों की आपूर्ति रोक दी है। इसको लेकर व्यापारियों में आक्रोश भी बढ़ गया है।
यह भी पढ़ें- कासगंज: मुफलिसी जिंदगी को मिला समाजसेवियों का सहारा
राज्य कृषि उत्पादन मंडी परिषद उत्तर प्रदेश की निदेशक अंजनी कुमार सिंह ने मंडी समिति के सचिव शैलेंद्र सिंह को नोटिस दिया है। नोटिस में स्पष्ट किया है कि संज्ञान में आया है कि मंडी समिति के किसी भी व्यापारी ने दुकान के लिए कनेक्शन नहीं लिया है और बिजली आपूर्ति निर्बाध रूप से ले रहे हैं। कनेक्शन न लेने के कारण बिजली का बिल मंडी समिति को जमा करना पड़ रहा है, जिससे दो साल में 12 लाख रुपए का घाटा मंडी समिति को पहुंचा है।
समीक्षा के बाद यह स्थिति सामने आई तो शासन स्तर पर चिंता बढ़ गई। डायरेक्टर ने नोटिस में स्पष्ट किया है कि तीन दिन में यदि संतोषजनक उत्तर न दिया तो वेतन से रिकवरी कर ली जाएगी। इधर जब नोटिस सचिव को मिला है तो खलबली मच गई है। सचिव ने मंडी समिति की दुकानों की आपूर्ति रोक दी है। इधर आपूर्ति रोके जाने से व्यापारियों में आपको पनप गया है और व्यापारियों ने हड़ताल कर दी।
हड़ताल कर किया जमकर प्रदर्शन
मंडी समिति के व्यापारियों ने हड़ताल करने के बाद प्रदर्शन किया और नारेबाजी की। ऐलान किया है कि जल्द ही यदि आपूर्ति सुचारू न की गई तो अनिश्चितकाल के लिए मंडी की हड़ताल कर दी जाएगी। व्यापारियों का कहना है कि नियम अनुसार अब तक जो प्रक्रिया होती रही है वही होनी चाहिए।
पूरे मंडल में मामले खोजने के आदेश
मंडी समिति की डायरेक्टर ने अलीगढ़ मंडल के डिप्टी डायरेक्टर को पत्र जारी कर पूरे मंडल में इस तरह के मामले खोजने के आदेश दिए हैं और स्पष्ट किया है कि यदि ऐसे प्रकरण और भी हो तो नियम अनुसार विभागीय कार्रवाई की जाए, जिससे की मंडी समिति को राजस्व की हानि न हो।
व्यापारियों ने बिजली के कनेक्शन नहीं लिए हैं और मुफ्त में बिजली चलाना चाहते हैं। इसीलिए कुछ व्यापारियों ने विरोध किया, जबकि अधिकांश व्यापारियों ने गल्ले की खरीद की है। मंडी में हड़ताल नहीं है। नोटिस का जवाब भी दिया जा रहा है---शैलेंद्र सिंह, सचिव कृषि उत्पादन मंडी समिति।
यह भी पढ़ें- सिक्किम में बादल फटने का मामला: घटना में कासगंज का सैनिक लापता, अनहोनी की आशंका
