लखनऊ : शराब से खराब हो रहे 20 फीसदी लोगों के पैंक्रियाज, पित्त की नली में है पथरी तो हो जायें सावधान

Amrit Vichar Network
Published By Virendra Pandey
On

लखनऊ, अमृत विचार। शराब का सेवन बहुत ही घातक है। इससे पैंक्रियाज (अग्न्याशय) तथा लिवर दोनों खराब हो सकते हैं। ताजा आंकड़ों की बात करें तो शराब पीने वालों में 20 फीसदी लोगों का पैंक्रियाज (अग्न्याशय) और करीब 30 फीसदी लोगों के लिवर खराब होने की बात सामने आई है। इसलिए शराब का सेवन करने से बचना चाहिए। यह जानकारी जोधपुर मेडिकल कॉलेज स्थित गैस्ट्रोएंटरोलॉजी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. सुनील दधीच ने शनिवार को गोमती नगर स्थित एक होटल में यूपी चैप्टर ऑफ इंडियन सोसाइटी ऑफ गैस्ट्रोएंटरोलॉजी की तरफ से आयोजित संगोष्ठी के दौरान दी।

उन्होंने बताया कि शराब का सेवन और पित्त की नली में पथरी अन्य बीमारियों का कारण बन सकती है। लापरवाही बरतने पर पैंक्रियाज (अग्न्याशय) तक को खराब कर सकती है। जो मरीज की मौत का करण भी बन सकता है। ऐसे में उन लोगों को सावधान हो जाना चाहिए जो शराब का सेवन करते हो या फिर उनके पित की नली में पथरी रही है। ऐसी स्थिति यदि पेट में तेज दर्द जो कमर की तरफ जाता हो, साथ ही रक्तचाप और पल्स कम हो तो व्यक्ति को सावधान रहना चाहिए और तत्काल विशेषज्ञ डॉक्टर से सलाह लेनी चाहिए।

अग्न्याशय में है सूजन, तो करें यह काम

उन्होंने बताया कि यदि अग्न्याशय में सूजन आ गई है तो मरीज को थोड़ा-थोड़ा भोजन करते रहना चाहिए। जिससे संक्रमण फैलाने वाले बैक्टीरिया भोजन खाने में लग जायें और शरीर के अन्य अंगों को नुकसान नहीं होगा। उन्होंने बताया कि अग्न्याशय में सूजन आने पर खाना पचाने वाला रस लीक करने लगता है। जो कि पहले अग्नाशय को नुकसान पहुंचाता है उसके बाद शरीर के अन्य हिस्सों को भी नुकसान पहुंचा सकता है। इस समस्या से कुछ लोगों के अग्न्याशय में पस भी पड़ जाता है।

लिवर और पेट रोग के इलाज की नई तकनीक पर हुई चर्चा

किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय स्थित गैस्ट्रोलॉजी विभाग के विभागाध्यक्ष और संगोष्ठी के आयोजन सचिव गैस्ट्रोएंटरोलॉजिस्ट प्रो. सुमित रूंगटा ने बताया कि यह पूरी संगोष्ठी मुख्य रूप से फिजीशियन के लिए आयोजित की गई है। जिससे फिजीशियन के साथ लिवर और पेट रोग के इलाज के नई तकनीकों की जानकारी साझा की जा सके। आज इसी तरह के कई विषयों पर चर्चा हुई है। इसके अलावा उन्होंने बताया कि लिवर प्रत्यारोपण के विषय में प्रो.अभिजीत चंद्रा का एक लेक्चर हाऊ टू डेवलप लिवर ट्रांसप्लांट प्रोग्राम इन पब्लिक सेक्टर काफी प्रमुख रहने वाला है।

यह भी पढ़ें : Asian Games 2023: भारतीय टीम ने क्रिकेट और कबड्डी में जीता गोल्ड मेडल, मुख्यमंत्री योगी ने दी बधाई

संबंधित समाचार