बरेली: खाने के रुपये मांगने पर दबंगों ने होटल में की फायरिंग, मची अफरा-तफरी

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

demo image

बरेली/फरीदपुर, अमृत विचार। होटल पर खाने के रुपये मांगने पर दबंगों ने फायरिंग शुरू कर दी। इससे वहां पर भगदड़ मच गई। आरोपी धमकी देकर हथियार लहराते हुए फरार हो गए। मामले में होटल स्वामी ने थाना फरीदपुर में शिकायती पत्र दिया है।

फरीदपुर थाना क्षेत्र में नवदिया अशोक कंजे वाली ज्यारत के पास शिबू का ढाबा है। शिबू ने बताया कि रात 9:30 बजे गौसगंज सराय का युवक साथियों के साथ खाना खाने पहुंचा। खाना खाने के बाद होटल स्वामी शिबू ने रुपये मांगे। इस पर युवक नाराज होकर गाली गलौज करने लगा। विरोध करने पर उसने गांव में फोन कर दिया। गांव से तमाम लोग लाठी डंडे और तमंचे लेकर ढाबा पर पहुंच गए और शिबू को तलाश करते हुए फायरिंग करने लगे। 

होटल पर खाना खा रहे लोगों में भगदड़ मच गई। पुलिस के आने पर आरोपी बाइक छोड़कर खेतों की ओर भाग गए। शिबू साथियों के साथ थाने पहुंचे। यहां उन पर समझौते का दबाव बनाया गया। देर रात शिबू ने शिकायती पत्र पुलिस को दे दिया। मामले में थाना पुलिस का कहना है कि शिकायती पत्र मिलने पर रिपोर्ट दर्ज की जाएगी।

ये भी पढे़ं- बरेली: रोडवेज अड्डे पर बस स्टार्ट होकर शौचालय में घुसी, हुई क्षतिग्रस्त

 

 

संबंधित समाचार